पीने तो आये थे शराब लेकिन ब्लू गैंग ने पीला दिया शरबत डस्टबिन में फिकवाई शराब

 

 

शराब छोड़कर शरबत पीएं 70 की जगह 100 साल जीएं। जी हाँ ये बात हम नहीं बल्कि बैतूल जिले की ब्लू गैंग कह रही है। जिससे लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। शराबबंदी को लेकर इस अभियान की शुरुवात की गयी है। जिनका तरीका बेहद ही अनूठा है। जो लोग ठेकों पर शराब पीने गए थे उन्हें शरबत पिलाया गया। और आगे से शराब न पीने की कसम भी खिलवायी गयी। दरअसल बैतूल में आदतन शराब के आदि लोगों की शराब छुड़ाने के उद्देश्य से ब्लू गैंग शहर मांझी नगर और सदर की सरकारी देशी शराब दुकानों पर नींबू के शरबत की केन लेकर पहुंची। दुकानों के सामने खड़े होकर उन लोगो को शरबत पिलाया जिन्होंने शराब पी ली थी या पीने वाले थे या फिर लेने पहुंचे थे। यही नहीं डस्टबिन तक में शराब को डलवा दिया। जानकारी के मुताबिक सामाजिक बुराइयों को दूर करने समाजसेवी महिलाओं और महिला आरक्षकों की एक टीम बनायीं है। जिसका नाम है ब्लू गैंग ड्रेस कोड भी यही है। इनका उद्देश्य ये है की जो शराब की वजह से परिवारों में कलह होती हैं। घटनाएं होती है। उन्हें रोका जा सके। खासकर उन्हें समझाइश दी गयी जो लोग मेहनत मजदूरी कर आधी कमाई शराब में ही उड़ा देते हैं। और फिर विवाद भी करते हैं।ब्लू गैंग का कहना है कि शराब से गरीब परिवार बर्बाद हो जाते है। और बच्चे अच्छे पढ़ नही पाते। अगर ये लोग शराब छोड़ देंगे तो उनका परिवार सुखी हो जाएगा। शख्स का कहाँ यही की वो शराब पीने आया था लेकिन बहन जी ने शरबत पीला दिया। और शराब न पीने की बात भी कही। मामले में महिला सेल के प्रभारी डीएसपी ने बताया की लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।


By - Mahesh Chandel (Betul,MP)
17-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.