एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में कलम पकड़े कैदी ने दी परीक्षा


हथकड़ी में
कैदी ने
दी परीक्षा

एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में कलम पकड़े कैदी ने दी परीक्षा


एमपी के ग्वालियर जिले में एक कैदी कक्षा 12 वीं का पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंचा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद उसे सुरक्षा के साये में परीक्षा दिलाने के लिए ले जाया गया। एक हाथ में हथकड़ी, दूसरे में कलम पकडे इस कैदी ने फिजिक्स का पेपर हल किया। यह कैदी एक नाबालिग को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में केंद्रीय जेल में बंद है।

जिले के भितरवार में रहने वाला यह कैदी अपने गलत काम की सजा जेल में काट रहा है। लेकिन पढाई की ललक उसमे अभी भी बनी है। इसी के चलते उसने वकील के माध्यम से उच्च न्यायालय में याचिका दायर की और उसे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा के लिए ले जाया गया। इसके लिए बाकायदा अलग कमरे में व्यवस्था की गई थी और जेल पुलिस के साथ-साथ भितरवार पुलिस के जवानों ने उसकी पहरेदारी की और परीक्षा दिलाई। बताया जाता है कि इस पर 9 जनवरी को धारा 376, 305 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। इस मामले में तीन लोग आरोपी बनाए गए थे। ये कैदी भी इसी मामले का आरोपी है।

 


By - sagar tv news
06-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.