सागर-पोते की इच्छा पर दादा बनवा रहे ढाई करोड़ का मंदिर,यह प्रदेश का 7वा नंदीश्वर द्वीप SAGAR TV NEWS

 

सागर में मध्यप्रदेश का सातवां नंदीश्वर दीप बनकर तैयार किया जा रहा है, ढाई करोड़ की लागत से बनने वाला नंदीश्वर दीप पोते की इच्छा पर दादा बनवा रहे हैं, मंगलगिरी पहाड़ी पर 70 बाई 70 की जगह में यह द्वीप तैयार किया गया है, जिसमें ढोलक आकार की 52 जैन मंदिर 5 मेरु पर्वत में 80 प्रतिमाएं रहेंगी, 20 गज दंत बनेंगे इन्हीं पर मेरु पर्वत खड़े होंगे, कुल मिलाकर इस द्वीप में 152 जैन प्रतिमाएं स्थापित होगी, इनमें से 100 जिनबिंब बनकर तैयार भी हो गए हैं,
नंदीश्वर द्वीप का निर्माण करा रहे प्रमोद जैन ने बताया कि साल 2017 में आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज सागर जिले की शाहगढ़ आए थे हमारा परिवार उनके दर्शन के लिए गया मंदिर धर्मशाला की जिस कक्ष में आचार्य श्री विराजमान थे, वहीं पर मेरा पोता ईशान अकेले उनके पास चला गया आचार्य श्री उससे कुछ बात कर रहे थे, हमने जाकर देखा और आचार्य श्री से पूछा तो उन्होंने बताया यह धार्मिक प्रवृत्ति का है और कक्ष में नंदीश्वर द्वीप की प्रतिकृति देखकर उसके बारे में पूछ रहा था उसी की जिज्ञासा आचार्य श्री ने पूरी की जब हम लौटने लगे तो पोते ने कहा दादाजी नंदीश्वर द्वीप देश में कम ही है सागर में क्यों नहीं एक बनवा दीजिए, आचार्य श्री भी मुस्कुरा दिए बाद में उन्होंने उन्हीं के आशीर्वाद से संकल्प लिया कि धर्म के लिए और पोते की इच्छा को पूरा करने के लिए नंदीश्वर दीप जिनालय बनवाऊंगा, फरवरी 2020 में शिलान्यास किया बीच में कुछ काम प्रभावित भी हुआ अब लगातार जारी है 2023 के अंत तक नंदीश्वर दीप पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा और 2024 में आचार्य श्री के आशीर्वाद से पंचकल्याणक होने की संभावना है उन्होंने बताया कि नंदीश्वर दीप को बनवाने के लिए पूरे परिवार का सहयोग है इसमें करोड़ों की लागत आ रही है ।


By - SAGAR TV NEWS
07-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.