सागर का गुरुकुल मंगलगिरि में, घंटे भर में जुड़े लाखो रूपये, 92 साल की महिला ने दिया दान

 

मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसन्त सागर महाराज की प्रेरणा से प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र मंगलगिरी में श्रीजी गुरूकुल की स्थापना की जावेगी, अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी से 12 वी तक की शिक्षा सभी वर्गों के बच्चों को दी जावे। भविष्य मेडीकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की भी योजना है। गुरूवार की दोपहर में कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में उपाध्याय श्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, बगैर शिक्षा के व्यक्ति को समाज में कोई जानता नहीं है, पहचानता नहीं है.उन्होने कहा कि स्कूल मानवता का मंदिर होता है. उपाध्याय श्री की प्रेरणा से समाज द्वारा जगह-जगह स्कूल और अस्पताल स्थापित किए जा रहे है. वर्तमान में देश के विभिन्न स्थानों में छह स्कूल और चार अस्पताल संचालित हो रहे है. उन्होने बताया कि मंगलगिरी में अगले वर्ष तक श्रीजी गुरूकुल शुरू हो जायेगा. जिसमें धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ लौकिक शिक्षा दी जायेगी. स्कूल को सीबीएसई से संचालित होगा. स्कूल की स्थापना के लिए सागर नगर के ही कई गणमान्य नागरिक ज्ञान दान के लिए आगे आ चुके हैं.इसमें रामपुरा वार्ड की 92 वर्षीय वृद्धा ताराबाई जैन ने भी शिक्षा के क्षेत्र में दान दिया,


By - sagar tv news
09-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.