सीएम को कटघरे में खड़ा किया आदिवासी प्रदेश के हितैषी कार्यकारी अध्यक्ष ने


मेले में उमड़ी लोगों की भीड़
आदिवासी समाज के लोग नाचे

सीएम को कटघरे में खड़ा किया आदिवासी प्रदेश के हितैषी कार्यकारी अध्यक्ष ने

होली के चलते बड़वानी के चिथराई गांव में लगे मेले का आनंद उठाने के लिए लोगो की जमकर भीड उमडी। इस मौके पर ढोल मांदल की थाप पर आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेश भूषा पहनकर जमकर नाचे। जिनका उत्साह देखते की बनता था। इस मेले में बड़वानी, खरगोन सहित सीमावर्ती महाराष्ट्र के गांवों से करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए।
सेंधवा ब्लॉक मुख्यालय से करीब 30 किमी चिथराई गांव में चूल मेला सालों से लगता चला आ रहा है। लोग सालभर इस मेले में आने का इंतजार करते है। इसी मेले में आदिवासी संगठन जयस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू पटेल और जिला अध्यक्ष मोंटू सोलंकी भी अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और पारंपरिक वेश भूषा में ढोल मांदल के साथ शामिल हुए और समाज के लोगो को होली की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोंगर्या हाट को राजकीय पर्व किए जाने की घोषणा पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम सिर्फ घोषणाएं करते है। जिले के जुनाझीरा भोंगर्या हाट में शामिल होने का बोला था नही आए, आदिवासी वेश भूषा पहनने से कुछ नही होता अगर सीएम आदिवासी हितेषी है तो 5 वीं अनुसूची को लागू करे।




By - sagar tv news
11-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.