सागर-21 हजार बेटियों की शादी, धर्म पिता बने मंत्री का सीएम शिवराज ने किया सम्मान

21 हजार बेटियों के धर्म पिता का
CM शिवराज ने किया सम्मान

सागर-21 हजार बेटियों की शादी, धर्म पिता बने मंत्री का सीएम शिवराज ने किया सम्मान

सागर के गढ़ाकोटा में 20वां सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 2100 वर-वधु शादी के बंधन में बंधे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव का 22 साल पहले लिया 21 हजार कन्यादान कराने का संकल्प पूरा हो गया है। यहां की शादियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है शनिवार को एक मंडप में 2100 जोड़ो ने सात फेरे लिए इसके लिए भव्य तैयारिया की गई थी, सभी दूल्हा दुल्हन बग्घी पर बैठकर विवाह स्थल तक पहुंचे, आगे डीजे और बाजे चल रहे थे जिन पर बाराती नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे, पंडाल में एक लाख लोगो के खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। एक बार में दो सौ जोड़े एक साथ मंडप में बरमाला पहना रहे थे

सीएम शिवराज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा राजनेता अनेकों होते हैं और अक्सर चुनाव के लिए काम करते हैं लेकिन गोपाल भार्गव केवल राजनेता नहीं है समाज सेवा का एक उदाहरण है मैं आप से कहता हूं कि 2100 विवाह हो रहे हैं 21 हजार पूरे हुए महा संकल्प पूरा हुआ है आप मेरे मंत्रिमंडल के सदस्य हैं इसलिए मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे गर्व है।

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा मेरे लिए यह बहुत स्मरणीय दिन है खुशी का दिन भी है आनंद का दिन भी है और थोड़ा जिम्मेदारी का भी दिन है वह इस तरह से 2001 से जो मैंने यात्रा शुरू की थी मेरे साथ में मुख्यमंत्री शिवराज जी ने भी उसी समय और उसके पहले यह कन्यादान कार्यक्रम अपने क्षेत्र में शुरू किए थे वास्तव में आज भी हिंदुस्तान में गरीबी मोहल्ला से बदहाली है लाचारी है बेबसी है और अनेकों लोग अपनी बेटियों की शादी के लिए घर गिरवी रख देते हैं गहना गिरवी रख देते हैं ऐसे लोगों की सहायता के लिए मदद के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एक देवलोक से बनी योजना है।

बता दे कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने वर्ष 2001 में रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छिरारी में एक निर्धन कन्या का विवाह करवाकर संकल्प लिया था कि वे 21000 कन्याओं का विवाह कराएंगे। मंत्री भार्गव ने संकल्प निभाते हुए लगातार कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित किए। 2022 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह समारोह कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वहीं, इस वर्ष शनिवार को गढ़ाकोटा में 20वां सामूहिक कन्या विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें 2100 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधें। इसी के साथ मंत्री भार्गव का 21000 कन्याओं का विवाह कराने का संकल्प पूरा हाे गया।

 

 

 


By - Ravi Soni Sagar TV News from Gadhakota.-
11-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.