सागर-वृद्ध से की ऑनलाइन धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन फंसने का झांसा देकर ठगे 1.98 लाख रुपए

ठग ने वृद्ध के खाते से
1.98 लाख रुपए उड़ाए

सागर-वृद्ध से की ऑनलाइन धोखाधड़ी ट्रांजेक्शन फंसने का झांसा देकर ठगे 1.98 लाख रुपए

सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र में एक वृद्ध से 1 लाख 98 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठग ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फंसने का झांसा देकर उससे रुपए ठग लिए थे। हालांकि, पुलिस ने मामला कायम कर इसे जांच में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार खंडेराव वार्ड निवासी बहादुर सिंह राजपूत ने थाने में शिकायत की थी कि 16 फरवरी को मोबाइल पर फोन आया था जिसमें सामने वाले ने अपना नाम नरेन्द्र ठाकरे बताया और कहा कि मेरा एक ट्रांजेक्शन फंसा है। वो तुम कर दो। मैंने उसकी बातों में आकर आईडी पर ट्रांजेक्शन कर दिया। जिसमें मेरी राशि में से 25000, 25000 और 49000 हजार कुल 99 हजार रुपए खाते से कट गए। अगले दिन उसका दोबारा कॉल आया और बोला कि 24 घंटे में खाते से कटी हुई राशि वापस हो जाएगी। दूसरे दिन 17 फरवरी को उसी नंबर से फोन आया कि आपके पैसे मैंने वापस भेज दिए हैं। जिसका मैसेज आपके फोन पर आया होगा। खोल कर देखिए। मैसेज को खोलने पर रिया नाम की आईडी पर क्लिक किया तो मेरे खाते से 99 हजार रुपए फिर कट गए। गौरतलब है कि इस तरह की ठगी आए दिन होती रहती है लेकिन इसके बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरतते और अपनी लापरवाही से अपनी ही रकम खो बैठते है।


By - sagar tv news
15-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.