सूर्य नमस्कार करते समय कर्जनब्रिज से नीचे गिरे एक शिक्षक की गयी जान_superfast_15_03_2023

 

प्रयागराज में सूर्य नमस्कार करते समय कर्जन ब्रिज पर शिक्षक की गई हृदय गति रुकने से जान एमपी के बालाघाट काशी थे शिक्षक रोज अपने दोस्तों के साथ करते थे योगा

mp के विदिशा में बोरवेल में गिरे 7 साल के बच्चे की गयी जान :43 फीट गहराई में फंसा था; 50 फीट गड्‌ढा फिर 5 फीट टनल बनाकर 24 घंटे बाद निकाला गया

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में आज 8वें दिन पुरानी पेंशन पर हंगामा पुरानी पेंशन के सवाल के दौरान विधानसभा की बिजली गुल:वित्तमंत्री बोले-MP में ओल्ड पेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं, कांग्रेस का वॉकआउट

अशोकनगर में हुए निरत्यागनाओ के हिव टेस्ट पर बबल राई डांसर बोली- HIV टेस्ट में दिक्कत नहीं:हम कला बेचते हैं, जिस्म नहीं; वही नेताओं ने जताई आपत्ति, CMHO को हटाया, कलेक्टर को भी नोटिसजारी

मंगलवार को प्रदेश के आधे जिलों में मौसम बदल गया। कई जगह बादल छा गए और ठंडी हवाएं चलने लगीं। मौसम का ऐसा ही मिजाज बुधवार को भी रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, छिंदवाड़ा और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है।

सागर ग्राम गुड़ा में संचालित मकरोनिया कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई का सात दिवसीय पूर्णकालिक आवासीय विशेष शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत स्वयंसेवक सत्यम शर्मा द्वारा ड्रिल एवं पीटी के अभ्यास से हुई, इसके बाद योग प्रशिक्षक पवन विश्वकर्मा द्वारा युवाओं का मानसिक अवसाद एवं उदर पीड़ा से मुक्ति दिलाने वाले योगासनों का अभ्यास कराया गया, स्वस्थ रहेगा तन ,तो मस्त रहेगा मन के स्लोगन के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु ग्राम नरवानी, पिपरिया ,करकट एवं गुड़ा में रैली निकाली गई

सागर स्मार्ट सिटी की निर्माणधीन परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य और कार्यकारी निदेशक चंद्र शेखर शुक्ला ने एक साथ अलग-अलग टीमें लगाकर झील सौंदर्यीकरण के शेष बचे लगभग 20 कंपोनेन्ट्स के कार्य शीघ्र पूरे करने के साथ दिए अन्य निर्देश

कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक आर्य ने कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ मंगलवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं खेल परिसर विकास कार्य, स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत एसआर-1 एवं एसआर-4 निर्माण, रोड फेस-2 अंतर्गत भगवानगंज से बिट्ठलनगर सड़क निर्माण, लाखा बंजारा झील पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य आदि का निरीक्षण किया

सागर जिले के राहतगढ़ के विदिशा तिराहे पर जगननाथ स्वामी मा कर्मा देवी रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया,इस दौरान नगर की साहू समाज बड़ी संख्या में मौजूद रही,,इस यात्रा का उद्देश्य समाज को राजनैतिक तौर पर सम्मान दिलाना है,यात्रा 17 अप्रैल से जबलपुर से शुरू हुई थी जिसका समापन 2 अप्रैल 23 को जम्हूरी मैदान भोपाल में होगा

जैसीनगर के आजीविका भवन में होली महिला मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सभापति व राजस्व मंत्री की पत्नी सविता सिंह राजपूत भी शामिल हुई जिन्होंने महिलाओं के साथ होली फाग गीत और भजन गाए और सभी महिलाओं को गुलाल लगाकर होली रंग पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी इस मौके पर सविता सिंह राजपूत ने सभी महिलाओं को लाडली बहना योजना की जानकारी भी दी.


By - sagar tv news
15-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.