GATE मे 13वीं रैंक हासिल कर देश में छाई सागर की अंजली,अपने भाई का रिकॉर्ड तोडा || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर के पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ सब इंस्पेक्टर की बेटी अंजली चौहान ने GATE परीक्षा 2023 में पूरे देश में 13वीं रेंक प्राप्त कर सागर का नाम रोशन किया है । अंजली बारहवीं तक सागर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से स्कूल शिक्षा प्राप्त करने के बाद आरजीपीवी भोपाल से बीटेक कर रही है,
आरके एस चौहान के बेटे अजय सिंह ने भी GATE 2018 मे ऑल इंडिया 62वीं रेंक हासिल की थी जो अब भारत सरकार में क्लास वन अधिकारी हैं।
अंजली ने अपने भाई की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है, और उनके आगे गुना आगे निकलते हुए सफलता हासिल की है. अंजली की ये उपलब्धि इसलिए भी बहुत बड़ी हे क्योंकि अंजली अभी अपनी बीटेक की पढ़ाई भी कर रही हैं। 8TH सेम में UIT RGPV की छात्रा हैं। अंजली की इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है पुलिस अधिकारियों,कालेज प्रबंधन, मित्रों, परिचितों द्वारा अंजली और उनके परिजनों को बधाई दी गई सभी ने अंजली की उपलब्धि की सराहना की है अंजली ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई नियमित रूप से की GATE की उन्होंने ऑन लाइन कोचिंग की है। अंजली ने अपनी सफलता के श्रेय अपने स्कूल,कालेज के गुरुजनों माता पिता और परिजनों को दिया है


By - SAGAR TV NEWS
17-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.