किसानों के साथ भद्दा मजाक खाते में डाली 1 रूपये की बीमा राशि

 

 

किसानों को ख़राब हुई फसल के मुआवजे की सरकार से दरकार है। ऐसे में जब उन्हें मुआवजे के रूप में एक रुपये, तो कहीं 32 और सौ रुपये मिलें तो फिर क्या कहा जाए। खुद किसान इसे अब भद्दा मजाक बता रहे हैं। तस्वीरें एमपी के बैतूल की हैं। जहाँ गांव आरुल के अनिल सरले जिनका नाम बीमा लिस्ट में 26937 पर है। इन्हें बीते खरीफ फसल का मुआवजा महज 92 रुपये मिला है। जबकि गांव गोधना में रहने वाले इनके ससुर पूरन लाल धावले जिनका लिस्ट में 26942 नम्बर पर नाम है। उनको उरद की फसल खराब होने पर एक रुपये का मुआवजा मिला है। अनिल की माने तो सरकार उनके साथ मजाक कर रही है। ऐसे में जबकि वे फसल के बीमा प्रीमियम के लिए प्रति एकड़ साढ़े सात सौ की रकम चुका रहे है। किसान रमेश गायकवाड़ बताते हैं। कि मिलने वाली रकम भीख से भी कम है। ऐसा लगता है। सरकार उन्हें भीख दे रही है। जब बीमा अधिकारी गांव आएंगे तो उन्हें यही देंगे।
बता दें की बैतूल जिले में पिछले खरीफ सीजन में 91 हजार से ज्यादा किसानों का बीमा किया गया था। जिसमें शनिवार को 64 हजार किसानों के खाते में बीमा की रकम डाली गई है। कंपनी ने इसके लिए 81 करोड़ से ज्यादा की रकम जारी की है। बैतूल के कृषि अधिकारी केपी भगत का कहना है। कि फसल बीमा फसल के नुकसान और प्रीमियम के आधार पर मिलता है।


By - Mahesh Chandel (Betul MP)
20-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.