बायफ्रैंड के चक्कर में दो छात्राओं के बीच स्कूल में हुआ बबाल भेजना पड़ा अस्पताल_superfast_19_03_2023

 

बॉयफ्रेंड के लिए आपस में भिड़ी लड़कियां: मध्यप्रदेश के सिंगरौली का मामला स्कूल परिसर में ही एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर हुई मारपीट एक छात्रा घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी दूसरी छात्रा चाकू लेकर पहुंच गई। किसी तरह मामला शांत हुआ।

स्कूल में छात्राओं के बीच जमकर मारपीट, घायल को अस्पताल में भी मारने पहुंची

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है।प्रदेश में 14 मार्च से दो सिस्टम एक्टिव हैं। 16-17 मार्च से सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया। इस कारण बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है।

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल से 4 टीचर गिरफ्तार:मोबाइल से खींचते थे फोटो; एग्जाम से आधे घंटे पहले कोचिंग स्टूडेंट्स को देते थे पर्चा

कमलनाथ के अंत वाले CM के बयान पर कांग्रेस हमलावर:नेता प्रतिपक्ष बोले- BJP के खिलाफ विपक्षी बोलते हैं, तो वे बैचेन हो जाते हैं

एक ही कुटुंब के शिवपुरी के 7 लोग चंबल में बहे:कोई मन्नत मांगने तो कोई मुराद पूरी होने पर कैला माता के दर्शन करने राजस्थान जा रहा था श्रद्धालुओं पर मगरमच्छ का हुआ था हमला

ब्राहम्ण मातृशक्तियों के प्रदेश स्तरीय भोपाल सभा में संध्या संतोष दुबे ने सागर जिला का नेतृत्व किया भोपाल के 9 मसाला रेस्टोरेंट, एम.पी. नगर, भोपाल में संगठन के आवाहन पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई मातृशक्तियों की बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे संगठन ने निर्णय लिया कि जल्द भोपाल में प्रदेश के जिलों में संचालित ब्राहम्ण संगठनों को आमंत्रित किया जायेगा और भोपाल में एक लाख विप्रजनों का सम्मेलन किया जायेगा

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी.में भक्त शिरोमणि मां कर्मा की जयंती संयुक्त तेली समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत मां कर्मा की भव्य शोभायात्रा, हवन पूजन आरती के साथ भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान बुजुर्गों एवं नारी शक्ति का सम्मान किया गया. इसके साथ ही समाज के लोगों ने कर्मा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग शासन से की.

मां कर्मा देवी जयंती गौरझामर में बड़ी धूमधाम से मनाई गयी शोभा यात्रा के साथ बाइक रैली का आयोजन किया गया मां कर्मा देवी जी की प्रतिमा पर फूल मालाओं के साथ हवन पूजन किया गया इसके बाद शोभा यात्रा मैं बाइक रैली के साथ सैकड़ों की संख्या में स्वाजाति बंधुओं अपनी अपनी मोटरसाइकिल एवं फोरविलर गाड़ी लेकर मां कर्मा देवी की शोभायात्रा में शामिल हुए

सागर में स्थित नाव वाले मंदिर के पास अज्ञात आरोपियों ने एक फोर व्हीलर गाडी में की तोड़फोड़ साथ ही गाड़ी चालक से जमकर की मारपीट फिर हुए फरार घायल अवस्था में राहगीरों ने डायल 108 एम्बुलेंस की मदद से गाड़ी चालक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती

सागर में आम आदमी पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत राज ने मीडिया से बात करते हुए विट्ठल नगर वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक सुकलाल अहिरवार पर लगाया आरोप बोले तानाशाही से वार्ड वासी दाने-दाने को मोहताज है विगत 1 वर्षों से विट्ठल नगर वार्ड वासियों को उचित मूल्य संचालक कभी भी समय पर नहीं देता राशन उक्त दुकान संचालक कभी राशन में चावल देता है तो कभी गेहूं देता है।वही वार्ड वासियों का कहना की पार्षद का करीबी होने के कारण उस पर नहीं की जाती है कोई कार्यवाही

साग़र जिले के गढ़ाकोटा स्थित नटराज आडिटोरियम में मध्यप्रदेश जन परिषद संस्था के तत्वाधान में सामाजिक सम्मान एवं नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का गांजे बाजे से संस्था के द्वारा स्वागत किया कार्यक्रम में सेलेब्रिटी मिस इंटरनेशल ब्यूटी क्वीन अमृत कौर,जन परिषद के प्रांतीय अधिकारी,संभागीय अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जमील कुरैशी,जन परिषद महिला विंग अध्यक्ष कृष्ण कुमारी बुंदेला,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

खेत पर थ्रेसर करते समय थ्रेसर में फसी महिला सिर में आई गंभीर चोट 108 एंबुलेंस बनी संजीविनी ने सुचना पर बचाई महिला की जान प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला अस्पताल में कराया भर्ती सागर जिले की नरयावली अंतर्गत ग्राम बेल खादर का मामला


By - sagar tv news
19-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.