उड़ान के करीब 15 मिनट बाद ही एयरक्राफ्ट पहाड़ियों से टकराकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

 

मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। दोनों की जिंदा जलने से जान चली गई। इसमें हिमाचल प्रदेश निवासी पायलेट मोहित ठाकुर और गुजरात निवासी प्रशिक्षु पायलेट बी. माहेश्वरी सवार थे। एयरक्राफ्ट में आग कैसी लगी, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। रविवार को अमेठी से एक दल यहां पहुंचेगा, जो विमान हादसे की जांच करेगा।
जानकारी मुताबिक एयरक्राफ्ट महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था। उड़ान के करीब 15 मिनट बाद ही ये एयरक्राफ्ट पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई और इसमें सवार दोनों पायलट की जलने से जान चली गई। जब भक्कुटोला की पहाड़ी से धुंआ उठता देखकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि एयरक्रॉप्ट क्रैश हो गया है। ग्रामीणों को दो चट्टानों के बीच एक डेड बाडी जलते हुए भी नजर आई। बताया जा रहा है कि क्रैश हुआ एयरक्रॉप्ट डायमंड-41 रायबरेली का था। हादसे के बाद आईजी संजय कुमार और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे। हॉक फोर्स और सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे। जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद पुलिस ने डेड बाडी को अपने कब्जे में लिया। आशंका जताई जा रही है कि एयरक्राफ्ट में खराबी और पहाड़ी से टकराने के कारण ही वह क्रैश हुआ होगा। जिससे एयरक्राफ्ट के परखच्चे उड़ गए और उसमें आग लग गई।


By - sagar tv news
20-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.