सागर-स्कूली किताबों का पूरा सेट खरीदने मजबूर करने वाले दुकानदार की पुलिस से शिकायत

3 किताबों के बदले पूरा सेट थमाया
दुकानदार की पुलिस से शिकायत


सागर-स्कूली किताबों का पूरा सेट खरीदने मजबूर करने वाले दुकानदार की पुलिस से शिकायत


सागर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया निवासी एक अभिभावक ने रजाखेड़ी रोड स्थित सुनील स्टेशनरी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, अभिभावक का नाम कपिल तिवारी है जो पेशे से पत्रकार भी है शिकायत दर्ज कराने के बाद अब उन्होंने कोर्ट जाने की भी तैयारी कर ली है, इसको लेकर एडवोकेट पवन नन्होरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पक्षकार की बेटी सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा है, सत्र शुरू होने से पहले वे किताबें खरीदने स्टेशनरी पर पहुंचे थे ,उनका कहना था कि मेरी बेटी के पास पहले से ही कक्षा आठवीं की तीन पुस्तक छोड़ शेष सभी थी, स्टेशनरी संचालक से यही तीन किताबें मांगी तो उसने जवाब दिया कि पूरा सेट माय कॉपी पेंसिल के लेना होगा, उन्होंने कहा कि उन्हें केवल 3 किताब दे दे तो उसने सेट बिगड़ने की बात कही, इसके बाद पक्षकार को 4289 रुपए का सेट खरीदना ही पड़ा, बिल मांगा तो दुकानदार ने देने से मना किया, इस दौरान संचालक के बेटे ने अभद्रता करने की भी कोशिश की, बड़ी मुश्किल के बाद बिल दिया गया, आगे वकील बताते हैं कि उनके पक्षकार का मानना है कि शिक्षा विभाग के सुस्त रवैया और प्रशासनिक स्तर पर कोर्स खरीदी के संबंध में केवल कागजी फरमान जारी होने से यह स्थिति बन रही, मैं एक जागरूक इंसान हूं इसलिए धांधली सहन नहीं करूंगा, एडवोकेट के द्वारा सुनील स्टेशनरी के लिए नोटिस दिया जा रहा है, जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं पाए जाने पर उपभोक्ता आयोग में जाने की पूरी तैयारी कर रखी है,
वही इसको लेकर स्टेशनरी के संचालक का कहना है उन्होंने पूरे सेट की ही मांग की थी हमने कोई अभद्रता नहीं की है नोटिस आएगा तो जवाब दे देंगे


By - sagar tv news
20-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.