सागर में CM Shivraj के आने से पहले सड़क पर बैठी महिलाएं, प्रशासन ने दी समझाईस

 

आसमानी आफत बरसने के बाद भले ही किसान त्राहि त्राहि कर रहे हो, उनका दर्द बांटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर आ रहे हैं, लेकिन उसी पानी की मांग को लेकर महिलाओं ने सीएम के आने से पहले चक्का जाम कर दिया, वे उस रास्ते पर खाली बर्तन लेकर बैठ गई, जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुजरना है सूचना मिलते ही प्रशासन एक्टिव हुआ मौके पर पहुंचा, महिलाओं- ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद वे लोग माने, बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बीना में हेलीपैड पर उतरेंगे, इसके बाद कार के माध्यम से रुसल्ला जाएंगे, लेकिन हेलीपैड से पहला गांव देहरी पड़ता है जहां के ग्रामीण पेयजल की समस्या को लेकर परेशान हैं उनका कहना है कि 5 से 6 किलोमीटर दूर तक पानी के लिए जाना पड़ता है, बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, हम लोग मजदूरी करने नहीं जा पाते ,अगर पानी ही भर्ती रहेंगे, तो कमाएंगे और खाएंगे क्या, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लहटहास रुसल्ला जाकर खेतों में पहुंचेंगे, बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण करेंगे और किसानों को मदद का भरोसा दिलाएंगे, इसके लिए वह बीना से देहरी से सेमरखेड़ी निवोदा होते हुए रुसल्ला पहुंचेंगे 


By - SAGAR TV NEWS
21-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.