बाजार से पैदल घर जा रही थी छात्रा बस हादसे में गयी जान_superfast_22_03_2023

 

MP में कल से फिर वेदर डिस्टर्बेंस:23 से 25 मार्च को ग्वालियर-चंबल में बारिश; भोपाल-इंदौर में भी बदलेगा मौसमबुधवार को ज्यादातर जिलों में मौसम के साफ रहने की संभावना है

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप में भारत को मिले दो मेडल:10 मीटर एयर पिस्टल में सरबजोत सिंह को गोल्ड, वरुण तोमर को मिला ब्रॉन्ज

सड़क किनारे जा रही छात्रा को पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर 30 मीटर तक घसीटता जिससे घटनास्थल पर ही गयी छात्रा की जान mp के जबलपुर में हुआ हादसा पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार घटना कक्तव में कैद

नवागत पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन प्रमोद वर्मा ने आज पद भर किया ग्रहण प्रमोद वर्मा से पहले ig अनुराग वर्मा सम्हाले थे पुलिस महानिरीक्षक की कमान

महिलाओं को जागरूक करने सागर के स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में सोमवार को भारतीय स्त्री शक्ति एवं सशक्तिकरण विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिनमें कई दिग्गज महिलाओं ने शिरकत की वहीं डॉ प्रतिभा तिवारी उपाध्यक्ष भारतीय स्त्री शक्ति ने स्त्रियों को शिक्षित स्वास्थ्य स्वावलंबी जागरूक करने के लिए कहा कि महिलाओं के बगैर समाज और परिवार के बारे में हम सोच भी नहीं सकते

सागर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसलें बर्बाद सुचना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर पहुंचकर जिले में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का लिया जायजा किसानों के लिए की राहतभरी घोषणाएं गेहूं, चना, मसूर की फसल के 50% से ज्यादा नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए गाय, बैल, भैंस की के लिय 37 हजार, बछड़ा-बछिया के 20 हजार रुपए, भेड़ बकरी के लिए 4 हजार रुपए का मुआवजा आदि शामिल

हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल वाहन रैली का आयोजन सर्व हिन्दू समाज के बेनर तले किया गया,पीटीसी मैदान से प्रारम्भ हुई रैली सिविल लाइन, काली चरण चौराहा, लाल स्कूल गोपालगंज, रामआश्रम, तीन बत्ती, कटरा मस्जिद,विजय टाकिज़, रेलवे ओवर ब्रिज, भगवान गंज, कबूला पुल, सदर होते हुए डी एन सी बी स्कूल मैदान मे भारत माता की आरती के उपरांत समाप्त हुई,यह रैली प्रत्येक वर्ष हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित की जाती रही हैं जिसमे बड़ी संख्या मे सागर नगर, सदर एवं मकरोनिया क्षेत्र के युवा एवं वरिष्ठ जन, सामाजिक कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए.

रायसेन जिले के देवरी नेशनल हाईवे 45 अलीवाड़ा मोड़ के पास सड़क हादसे में पूर्व TI की मौत:तेंदूखेड़ा से भोपाल जा रही कार रेत से भरी ट्रॉली में पीछे से घुसी

बंडा। आजीविका मिशन के अंर्तगत स्व सहायता समूह के माध्यम से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्राओं को वितरित की गई गणवेश गुणवत्ता हीन छात्राओं का कहना है की गणवेश की सिलाई खुली हुई है। कपड़ा भी घटिया है। गणवेश की गुणवत्ता ठीक नहीं है।

सेहर के प्रसिद्द मां हरसिद्धि देवी बाघराज मंदिर पर 22 अप्रैल से चैत नवरात्रि शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी पूर्णाहुति 31 अप्रैल को की जाएगी। इसके अलावा यहां पहले की ही तरह लगने वाला मेला भी लगेगा। इस को लेकर आज बाघराज मंदिर से कलश यात्रा निकली गई जो क्षेत्र के मुख्य थानों से होकर निकली गई और वापिस मंदिर परिसर में जाकर समाप्त


By - sagar tv news
22-Mar-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.