नागपुर के ह्रदय रोग विशेषज्ञ अब सागर में,बीपी व्यायाम वजन को हल्के में ना लें ! || SAGAR TV NEWS ||

 

हृदय रोग से संबंधित बीमारी का इलाज कराने अब नागपुर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आपके शहर सागर में नागपुर के प्रसिद्ध डॉ अच्युत खांडेकर उपलब्ध रहेंगे जो नागपुर जैसा ही इलाज सागर में करेंगे. सागर की सुपर स्पेशलिटी छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल में डॉ अच्युत खांडेकर से परामर्श ले सकते हैं या इलाज करा सकते हैं. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खांडेकर ने बताया कि हार्ट के लक्षण का पता कोई भी व्यक्ति आराम से लगा सकता है, जिसे लंबे समय से बीपी की शिकायत, सीढ़ी चढ़ने में हाफना, सीने में दर्द या भारीपन, सोते समय सांस फूलना, वांह तक फैला हुआ दर्द, घुटन महसूस होना अत्यधिक थकान होना वाले लोगो को हार्ट की समस्या हो सकती है, ऐसे व्यक्ति हार्ट को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरते अच्छे डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं, और उनसे सलाह ले वही इसके अलावा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, वजन ज्यादा, कोलेस्ट्रॉल, व्यायाम नहीं करने वाले लोगों में हार्ट अटैक की संभावना सबसे अधिक होती है लेकिन इसमें वजन को कम करके, नियमित व्ययायाम करके, तली चीजे कम और घी का कम सेवन कर इन सम्भावनाओ को बहुत हद तक कम किया जा सकता है.हार्ट की पहले ईसीजी, इको और टीएमटी की जांच की जाती है, अगर इसमें कोई प्रॉब्लम मिलती है तो इसके बाद एंजियोग्राफी की जाती है इसमें नसों के ब्लॉकेज का पता चलता है, जिसमें 70 फ़ीसदी से ज्यादा ब्लॉकेज होने पर एनजीओ प्लास्टी बायपास सर्जरी या ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है। नागपुर के प्रसिद्ध डॉ अच्युत खांडेकर हर महीने के पहले रविवार को सागर के द्वारका विहार चौराहे पर स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में मिलेंगे।


By - SAGAR TV NEWS
02-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.