पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल: सड़क पर बिखरी बुजुर्ग की दाल इंस्पेक्टर ने हाथ से समेटकर रखवाई

 

एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) चर्चाओं का विषय बनी हुई है, इस बार पुलिस की चर्चा में होने की वजह है उनकी मानवता है। बीच सड़क में एक व्यक्ति की बोरी में भरी हुई दाल बिखर गई तो खुद खाकी वर्दी धारी सड़क पर उतर कर अपने हाथों से दाल को समेटते हुए नजर आए और फिर समेटकर बोरे में भरकर इस दाल को उसके मालिक को देकर सकुशल रवाना कियादरअसल, जब थाना परतापुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तब फ्लाईओवर के पास एक बुजुर्ग बाइक पर एक बोरा दाल ले जा रहा था। तभी बुजुर्ग की दाल अचानक सड़क पर बिखर गई। इसके बाद बुजुर्ग सड़क किनारे बाइक रोककर दाल समेटने में लग गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी। जिसे देख थाना इंचार्ज रामफल सिंह ने मानवता दिखाते हुए बिखरी दाल को समेटने में बुजुर्ग की मदद की। उन्हें देख कर बाकी के पुलिसकर्मी भी सड़क पर बिखरी हुई दाल को समेटने में लग गए। थोड़ा-थोड़ा कर सभी पुलिसकर्मियों ने इस दाल को समेटकर बोरे में भरा और फिर इस दाल को उसके मालिक को सौंप दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस के इस कार्य की जहां हर तरफ प्रशंसा हो रही है। वहीं, थाना इंचार्ज रामफल सिंह का कहना है कि इंसानियत के नाते पुलिस का जो फर्ज था वह निभाया है।


By - SAGAR TV NEWS
03-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.