CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा अब जल्द MP में गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस

CM शिवराज की घोषणा प्रदेश में
गायों के लिए चलाएंगे एम्बुलेंस

CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा अब जल्द MP में गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस

मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और चुनाव की तैयारी बीजेपी सहित सभी पार्टियों के द्वारा शुरू कर दी गई है. भाजपा सहित सभी पार्टियों के द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और कई तरह की बड़ी घोषणाएं की जा रही है.ऐसे ही अमरकंटक पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा करते हुआ कहा, हमने गाय माता और अन्य पशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस चलाने का निर्णय लिया है। अब जल्द एम्बुलेंस चलेगी। प्रदेश के हर ब्लॉक में एक एम्बुलेंस होगी। इसमें एक डॉक्टर, कंपाउंडर और ड्राइवर रहेगा। इसका नंबर 1962 रहेगा। एक महीने में ये एम्बुलेंस प्रदेश में चलने लगेगी। गाड़ियां आ गई हैं। कुछ और व्यवस्थाएं कर रहे हैं। 313 ब्लॉक में 313 और कुछ नगरों में ऐसी कुल 407 एम्बुलेंस चलाई जाएंगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से शराब के अहाते बंद कर दिए हैं। अब कोई बाहर खड़े होकर शराब पीएगा तो उस पर कार्रवाई होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करेंगे, ताकि वह व्यक्ति दोबारा गाड़ी न चला सके।


By - sagar tv news
03-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.