सागर-स्मार्ट सिटी का काम देख कर लौट रहे कलेक्टर-निगम कमिश्नर जाम में फसें || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर में ट्रैफिक की बद इंतजामी से शहरवासी किस तरह हलाकान होते हैं इसका अनुभव प्रशासनिक मुखिया यानी कि कलेक्टर ने भी आज कर लिया। मंगलवार की दोपहर कलेक्टर दीपक आर्य जब वह तीन मडिया की तरफ से नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी के कामों का मुआयना कर कलेक्ट्रेट की तरफ लौट रहे थे, तभी उनके वाहन मौके प्राइवेट बस स्टैंड के सामने जाम में फंस गए, करीब 15 मिनट तक उनकी गाड़ियां इस ट्रैफिक में रेंगती रही, कलेक्टर और निगम आयुक्त के गनमेनो ने बाहर उतर कर वाहनों के सायरन बजाकर अपने लिए रास्ता बनाया, बता दें कि यह स्थिति 1 दिन की नहीं है बस ऑपरेटर्स की मनमानी और बस स्टैंड के सामने से नगर निगम कार्यालय तक सवारी बैठाने की आदत के चलते 300 मीटर के पेंच में हर दूसरे तीसरे घंटे में जाम लगता है ऐसी सबसे ज्यादा स्थिति दोपहर के समय में देखने को मिलती है जब अधिकांश स्कूलों की बसे इस जाम में फंस जाती हैं और उनमें सवार बच्चे भट्टी सी तपती बसों में बोतल का बचा खुचा पानी पीते हैं,


By - SAGAR TV NEWS
04-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.