एसपी ने मंत्री के बेटे को धक्का देकर नीचे उतारा दिव्यादित्य शाह का एसपी पर आरोप

मंत्री के बेटे को पुलिस ने
कॉलर पकड़कर नीचे उतारा

एसपी ने मंत्री के बेटे को धक्का देकर नीचे उतारा दिव्यादित्य शाह का एसपी पर आरोप

एमपी के खंडवा में‎ वन मंत्री विजय शाह के बेटे व जिला‎ पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह ने एसपी सत्येंद्र शुक्ला पर‎ अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को‎ लाडली बहना योजना सम्मेलन‎ में मुख्यमंत्री के पहुंचने से 15 मिनट‎ पहले जब वह मंच पर चढ़ रहा था,‎ तभी एसपी ने उनकी कॉलर‎ पकड़ी और मंच से धक्का देकर‎ उतार दिया। पंधाना जनपद अध्यक्ष‎ सुमित्रा काले ने भी एसपी पर‎ अभद्रता का आरोप लगाया। इस मामले में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया
मुख्यमंत्री के खंडवा से रवाना‎ होने के घंटे भर बाद ही वन मंत्री विजय शाह भाजपा कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बेटे के साथ हुई इस घटना की निंदा की। इस दौरान‎ भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अनूप पटेल‎ ने एसपी ऑफिस का‎ घेराव करने की चेतावनी देते हुए एसपी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। वही पूरे घटनाक्रम पर एसपी का कहना है कि‎ उन्होंने किसी से अभद्रता नहीं‎ की है। मैंने दो दिन पहले ही जॉइन किया है, इसलिए मंत्री के बेटे को पहचानता नहीं‎ था।‎ बताया जा रहा है कि घटना मुख्यमंत्री के आने से 15 मिनट पहले की है। दिव्यादित्य शाह को पुलिस ने मंच पर जाने से रोक दिया था। बाद में भाजपा नेता सुधांशु जैन ने आकर एसपी सत्येंद्र शुक्ल से कहा कि वे मंत्री के बेटे हैं। इसके बाद भी दिव्यादित्य को मंच पर जाने दिया गया। इसके साथ ही पंधाना विधायक‎ राम दांगोरे ने भी एसपी पर आरोप‎ लगाए। पंधाना से भाजपा विधायक दांगोरे‎ ने कहा कि जब एसपी ने पंधाना‎ जनपद अध्यक्ष को गेट पर धक्का‎ दिया तो मैं उन्हें लाने के लिए वहां‎ पहुंचा तो एसपी ने मुझे भी मंच से नीचे नहीं‎ उतरने दिया। इस दौरान मुझे कलेक्टर‎ अनूप कुमार सिंह को बुलाना पड़ा। वही इस मामले में नवागत एसपी सत्येन्द्र शुक्ला पर कार्रवाई की मांग को लेकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर का घेराव किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय से एसपी कार्यालय तक पैदल यात्रा निकाली। पुलिस ने बैरिकेडिंग की तो दफ्तर के सामने टेंट लगाकर धरना दे दिया।


By - sagar tv news
05-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.