सागर में जेलर बेटे ने की SIT,CID से जांच की मांग,आग से दंपत्ति की मौत मामले में | SAGAR TV NEWS |

 

बुजुर्ग नेमा दंपत्ति के आग में जिंदा जलकर दम तोडने के मामले की जांच एसआईटी या सीआईडी से कराने की मांग उनके लडके ने देवरी एसडीओपी से की है। उल्लेखनीय है कि देवरी नगर के बड़ा बाजार में 10 दिन पहले दरमियानी रात समाजसेवी रामेश्वर नेमा के एक पक्के मकान में स्थित गोल्डी गारमेंट्स की दुकान में भीषण आग गई थी। जिससे रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी जानकी नेमा की जान चली गई थी। इस भीषण अग्निकांड में माता-पिता को गवां चुके गरोठ सब जेल में पदस्थ नवीन नेमा ने एसडीओपी पूजा शर्मा को दिए आवेदन में आरोप लगाया कि उनके वृद्ध माता-पिता की घर में आग लगाकर जान ली गई है इस पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए। आवेदन में उल्लेख किया गया है गोल्डी गारमेंट्स के संचालक सौरभ गुप्ता द्वारा 2021 से दुकान का किराया नहीं दिया गया था और किराएदारी की शर्तों का उल्लंघन कर रहा था जिसकी शिकायत एसडीओपी एवं पुलिस थाना देवरी में दो बार की थी और न्यायालय में प्रकरण लगाया था जो अभी लंबित है। उन्होंने एसडीओपी को बताया कि आग लगने की शुरुआत गोल्डी गारमेंट की दुकान के अंदर से हुई है और लोगों ने दुकान के अंदर से आग की तेज लपटें निकलती हुई देखी हैं जबकि दुकान के अंदर बिजली का कोई भी कनेक्शन नहीं था और दुकान के अंदर से इतनी तेज आग इतनी भीसण हो गई कि दूसरी मंजिल में सो बुजुर्ग दंपत्ति की जान चली गई। उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता के साथ गंभीर षड्यंत्र रच कर यह अग्निकांड किया गया है जिसकी प्रत्येक पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों से जांच कराया जाना चाहिए और संदेही सौरभ गुप्ता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।


By - Saurabh Nagariya Sagar TV News from Deori.
06-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.