MP में कोरोना संक्रमितों के मामले में 8 वे नंबर पर सागर 44 मामलों के साथ 2172 हुए केस || STVN INDIA ||

 

 

मध्यप्रदेश में कोरोना अनियंत्रित होता जा रहा है प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित ओं की संख्या के लिहाज से सागर 2172 मामलों के साथ  आठवें नंबर पर है । 23 सितंबर को सागर से 44 नए मामले सामने आए हैं वही 7 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं अभी तक 13 सौ 42 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं वहीं 96 लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं । बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने बताया कि 4 देवरी, 6 मकरोनिया, संत कंवर राम वार्ड,  बैंक कॉलोनी 2 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बंडा बीएमसी कैंपस यश विहार गुलाब कॉलोनी कॉलोनी 2 सेंट्रल जेल सागर रहली तिरुपति पुरम ,3  बीना ,2 बालक कंपलेक्स, 3 बालक हिल व्यू शिवाजी वार्ड, 2 खुरई, दो जैसीनगर गौरझामर, बिछिया, दो बड़ा मलहरा कैंट सुभाष नगर क्षेत्र से मरीज मिले हैं ।


By - sagar tv news
23-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.