मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं अब आकड़ा हुआ इतना_superfast_08_04_2023

 

MP में फिर कोरोना की दस्तक 29 नए पॉजिटिव:भोपाल में 13, इंदौर 9 मरीज मिले; कुल एक्टिव केस 179 हुए

MP में 15 अप्रैल तक तेज गर्मी नहीं!:कई शहरों में होगी बूंदाबांदी, आंधी भी चलेगी; राजस्थान में एक्टिव चक्रवात का असर

लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं..कि शूर्पणखा लगती हैं:विजयवर्गीय ने कहा- ढंग के कपड़े पहनें; कांग्रेस बोलीं- ये महिलाओं के प्रति BJP की धारणा है विजयवर्गीय का ये वीडियो इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में कार्यक्रम का

जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट से लगे जंगल में लगी भीषण आग, आग बुझाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है वन विभाग और नगर निगम का अमला , एयरपोर्ट से करीब 2 किलोमीटर दूरी में लगी हुई है आग, लगातार बढ़ रही आग गहरी खाई होने के चलते बुझाने में आ रही है परेशानियां

सागर के सूर्यविजय अखाड़े में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन। अखंड रामायण पाठ और हवन पुजन के साथ हनुमानजी की प्रतिमा की गई प्रतिष्ठित अगले दिन जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम प्रतिस्पर्धा का आयोजन विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया

सागर के द्वारिका विहार चौराहा स्थित छत्रपति शिवाजी अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन जिसमे सीनियर बाल्य एबं नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विकास तिवारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ आयुष चौहान, महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ तनु ठाकुर ने मरीजों का निशुल्क उपचार किया इस अवसर पर करीब 300 लोगो ने निशुक्ल परामर्श शिविर का लाभ लिया.

सागर जिले के रेहली के वार्ड नंबर 13 मरकज मस्जिद के सामने रहने वाले नाम जोहरा बी के घर में करीबन 12 से एक बजे की दरमियानी रात अचानक आग लगने से घर का सामान जलकर हुआ पूरा खाक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी के मार्गदर्शन में एवं डॉ. ज्योति चौहान सिविल सर्जन की अध्यक्षता में विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्क्रम जिला चिकित्सालय सागर के न्यू ओ.पी.डी काम्पलेक्स में आयोजित किया गया है। जिसमें डॉ. ज्योति चाहौन सिविल सर्जन ने बतया द्वारा 07 अप्रेल 1948 को विश्व स्वास्थ्य संगठन की हुई थी स्थापना 7 अप्रेल 1950 से प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाया जाता है।

छतरपुर जिले के बिजावर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे हर वर्ष सजता है पांच दिवसीय राम दरबार। इस वर्ष भी नगर में भव्य राम दरबार सजाया गया है। पांच दिनों में लगातार शाम को संगीत मय भव्य महांआरती का आयाेजन किया गया। साथ ही नगर के हर घर को भगवां ध्वज लगाकर मनमाेहक ढंग से सजाया गया था जिससे इन पांच दिनों के राम दरबार का आयाेजन में नगर बिजावर अयाेध्या नगरी बन राम मय दिखा

प्रदेश भर में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन आज सागर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से मिलकर विभिन्न मांगों पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का दिया आश्वासन जिसके बाद आंदोलन हुआ समाप्त


By - sagar tv news
08-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.