सागर-बागेश्वर धाम की जय बोलकर खोली पर्ची तो किसान ने जीता महंगी कार,फिर इनामों की बौछारSAGAR TV NEWS

 

सागर में महिंद्रा ट्रैक्टर के मलैया ट्रेक्टर्स के द्वारा लकी ड्रॉ उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रैक्टर खरीदने वाले किसानों की किस्मत खुल गई और ईनामों की बौछार हुई किसी ने लाखों रुपए की कार जीती तो कोई बाइक का मालिक बन गया तो वही किसी ने स्मार्ट टीवी जीती है. तो कई किसानों के लिए छोटे-छोटे गिफ्ट भी दिए गए बाकी बचे शेष किसानों के लिए बड़ी किसान टॉर्च भेंट की गई, बता दें कि मलैया ट्रैक्टर के द्वारा 15000 ट्रैक्टर का उत्सव इस साल मनाया जा रहा था जो जुलाई 2022 से शुरू हुआ और 8 अप्रैल 2023 दिन तक रहा यानी कि इस समय के दौरान जिस भी किसान के द्वारा ट्रैक्टर खरीदे गए थे उनके लिए कूपन दिया गया था इन 9 महीनों में 460 किसानों ने ट्रैक्टर खरीदे थे जिन्हें इस लकी ड्रा में शामिल किया गया था. शनिवार को तिलक गंज स्थित मारुति शोरूम परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी किसान शामिल होने के लिए पहुंचे थे इस लकी ड्रा में शामिल हुए कोई भी किसान खाली हाथ नहीं लौटा सभी के लिए किसान टॉर्च भेंट की गई तो वहीं इसके बाद अतिथियों के आगमन होने पर कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ पुराने किसानों का सम्मान किया गया उन्होंने अपने विचार भी इसमें रखें और बताया कि किस तरह से महिंद्रा ट्रैक्टर कौन है फायदेमंद है किस तरह से काम करता है इसके साथ ही महिंद्रा के नए मॉडल की भी लॉन्चिंग की गई इसके बाद सभी किसानों के नामों की मंच से घोषणा की गई और फिर सबसे पहले कन्याओं के द्वारा पर्ची को उठाया, इस पर्ची को एक किसान के द्वारा खुलवाया गया उसने बागेश्वर धाम सरकार की जय बोलते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पर्ची को खोला जिसमें से रहली ब्लॉक के धोनाई गांव निवासी कमलेश लोधी का नाम निकला, और फिर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंज उठा कमलेश ने अपने पिता मानसिंह लोधी के साथ इस कार को प्रतीकात्मक रूप में स्वीकार किया कागदी कार्रवाई होने के बाद यह कार्य किसान को सौंपी जाएगी कमलेश ने पिछले महीने ही मार्च में 585 मॉडल का महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदा था वह करीब 7 लाख 65000 रुपए का लिया था ट्रैक्टर के साथ उन्हें साढ़े 4 लाख से अधिक कीमत की अल्टो कार जीते हैं कमलेश अपने पिता के साथ पुरस्कार को लेने मंच पर पहुंचे जहां सभी ने उन्हें बधाई दी,दूसरे नंबर पर स्पोर्ट बाइक के विजेता परासिया निवासी देव प्रताप पटेल रहे जिन्होंने अक्टूबर महीने में ट्रैक्टर खरीदा था वही बंडा के हनुमान तिवारी भी स्पोर्ट बाइक जीते हैं इसके अलावा 5 लोगों को टीवी दी गई इनके नाम की पर्चियां किसानों के द्वारा ही उठाई गई थी जिसके लिए पर्ची उठाने वाले किसान की आंखों में पट्टी बांधी गई और फिर उसे उठाया गया नाम की घोषणा की गई टीवी जीतने वालों में विनोद दीक्षित दौलत रैकवार जगवान सिंह बृजेश सिंह थे,
वही इस कार्यक्रम को कपिल मलैया ने जानकारी देते हुए बताया की महेंद्र ट्रेक्टर की डीलर उनके परिवार में 1973 से है और इसके 50 साल भी पूरे हुए है किसान धरती पुत्र है।


By - SAGAR TV NEWS
08-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.