नर्मदा नदी में पानी पर चलने वाली महिला ने बताई सच्चाई बोली कोई चमत्कार नहीं, वहां पानी कम था_superfast_10_04_2023

 

प्रदेश की दूसरी वंदे भारत चलाने की तैयारियां तेज:इंदौर में अफसरों को रैक मिलने का इंतजार । इंदौर से जबलपुर और इंदौर से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलना प्रस्तावित है, हालांकि मध्यप्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल चुकी जिससे पिछले दिनों भोपाल से दिल्ली के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हुआ।

लड़कियों के पहनावे पर दिए बयान को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मानहानि का नोटिस जारी महिला कांग्रेस नेता ने माफी मांगने को कहा, भाजपा महासचिव बोले- विरोधी भी जानते हैं कि मेरा आशय क्या था

महिला का पानी पर चलने का वीडियो:वायरल लोग देवी मान पैर छूने लगे; लेकिन महिला बोली- कोई चमत्कार नहीं, वहां पानी था कम जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा नदी के जल पर चलने पर महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ था वायरल हो सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने पानी पर चलने की बात से किया इनकार साथ ही खुद के किसी देवी का अवतार होने की बात भी नकार दी।

पीडब्ल्यूडी में 2 एसडीओ और 2 सब इंजीनियर निलंबित रायसेन जिले में लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह ने निर्माण कार्यों की जांच के बाद किये सस्पेंड

वेब सीरीज में बढ़ती अश्लीलता पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन:कहा- ऐसे एक्टर और डायरेक्टर को नोटिस देकर महिला आयोग क्यों नहीं करता कार्रवाई

मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम बदला हुआ है। रविवार को सागर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। भोपाल में हल्की बूंदाबांदी और छिंदवाड़ा में ओले गिरे। बालाघाट में भी एक घंटे तेज बारिश हुई। सोमवार को तीसरे दिन भी भोपाल में बूंदाबांदी होने के आसार है।बाकी शहरों में सूरज के तेवर तीखे देखने को मिल सकते हैं।

देश में MP के तीन टाइगर रिजर्व टॉप 12 में:नर्मदापुरम के STR को दूसरी, कान्हा को 5वीं और पेंच को 8वीं रैंक; बेहतर प्रबंधन से मिली उपलब्धि

MP में रविवार को मिले कोरोना के नए 32 मामले:भोपाल में 9 नए मरीज मिले तो एक ही दिन में स्वस्थ हुए 53 मरीज स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रदेश के सभी जिलों से 582 नमूनों की जांच की गई।

पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल पर जमकर मारपीट, उज्जैन में महिला पुलिसकर्मी से भिड़ीं बाउंसर, दोनों पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे घटना रविवार की है। इसका वीडियो भी आया सामने वहीं एक और वीडियो में एक पुलिसकर्मी कुर्सी लेकर बुजुर्ग के पीछे दौड़ता नजर आ रहा है।

इंदौर के बावड़ी हादसे के घायलों का दर्द...:बोले- लगा धरती फट गई, हम उसमें समा गए; खौफ अब भी इतना कि नींद नहीं आती

हनुमान जयंती के उपलक्ष में सागर के शासकीय होम्योपैथिक औषधालय रजा खेड़ी में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन जिसमें करीब 350 मरीजों ने शामिल होकर करवाया इलाज साथ ही निशुल्क दवाओं का हुआ वितरण समस्त स्टॉफ रहा मौजूद होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रिचा शर्मा ने सभी को होम्योपैथिक दवाओं की गुणवत्ता के बारे में दी जानकारी

सागर के चकरा घाट स्थित श्री देव धनुषधारी मंदिर में महिला प्रगति मंच के तत्वधान में सम्मेलन के 1 वर्ष पूर्ण हो जाने पर खुशी में में सुहागिनों का हुआ आयोजन सभी महिला मंडल ने मिलकर किया सुहागलो का पूजन कर माहोर लगाकर पूजा करके सभी ने मिलकर एक साथ खाया खाना

 


By - sagar tv news
10-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.