घर में लगी भीषण आग, जंगली इलाका होने से समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, फिर ऐसे बुझाई आग

 

इन दिनों आगजनी के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। ताजा मामला एमपी के ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र के भंवरपुरा थाना सिकरावाली गांव से सामने आया है, जहां एक गुर्जर परिवार के घर में अचानक आग लग गई। शहर से काफी दूरी और जंगली इलाका होने के चलते फायर बिग्रेड का समय पर पहुंचना असंभव था। ऐसे में घाटीगांव क्षेत्र के एसडीओपी संतोष कुमार पटेल ने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क करते हुए बिजली की लाइन शुरू कराई और मौके पर मौजूद मोटर पंप के जरिए पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस जवानों ने अपने हाथों से बाल्टीयों के जरिए मकान पर पानी की बौछार शुरू कर दी और आग भुजा ली। समय रहते यदि ऐसा कदम नहीं उठाया जाता तो आसपास के मकानों में भी आग फैल जाती। जिसके कारण काफी नुकसान हो सकता था।

गौरतलब है कि घाटीगांव सर्कल में पदस्थ एसडीओपी संतोष कुमार पटेल इन दिनों अपनी सोशल पुलिसिंग के चलते आम लोगों के बीच काफी चर्चाओं में रहते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में सीनियर पुलिस अधिकारी एसडीओपी के कामों को देखते हुए आसपास के थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी भी सोशल पुलिसिंग के प्रति गंभीर नजर आने लगे हैं। यहीं वजह रही कि घर में लगी आग को बुझाने के दौरान ग्रामीणों के साथ पुलिसकर्मी और अधिकारियों की तत्परता ने बड़ी घटना को टाल दिया।


By - SAGAR TV NEWS
11-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.