सागर-जूठी पत्तले उठाते नजर आए मोदी के मंत्री,समरसता कोई नारा नहीं एक विचार || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी के सागर से पीएम मोदी के एक मंत्री ने समरसता का संदेश देते हुए सराहनीय पहल की है मंत्री पहलाद पटेल समरसता का भोजन आयोजन कर गरीबों दलितों को भोजन कराया इतना ही नहीं इसके बाद मंत्री ने खुद दलितों की झूठी पतले उठाई फिर बाद में आम लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया,
बता दें कि बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती से ठीक पहले केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री पहलाद पटेल ने समाज में छुआछूत जैसी प्रथाओं को जड़ से समाप्त करने के लिए यह सकारात्मक पहल करते हुए समरसता का भोज आयोजित किया, समरसता भोज के दौरान ही मंत्री लोगों की जूठी पत्तले उठाते हुए दिखाई दिए, दमोह लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल सांसद हैं। उनकी लोकसभा के अधीन बंडा तहसील के रूरावन गांव में बुधवार को महोत्सव जैसा माहौल था। यहां मंत्री, संतरी, अधिकारी, नेता, पदाधिकारी सब एक साथ बैठे, बतियाते और भोजन करते नजर आ रहे थे। यहां पर मंत्री पटेल के नेतृत्व में समाज से छुआछूत को खत्म करने के लिए एक अनूठी और नई शुरूआत की गई। समाज के सभी वर्गों के मंत्री पटेल ने भोजन कराया, एक छत के सभी एक साथ मिलकर भोजन करते नजर आए तो बाद में जूठी पत्तलें खुद मंत्री पटेल ने अपने हाथों से उठाकर समाज को संदेश दिया समाज में कोई छोटा-बड़ा या ऊंचचीन नहीं होता है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि मेरा मानना है कि समरसता कोई नारा नहीं है, बल्कि एक विचार और व्यवहार है, जो हमारी दैनिक जिंदगी का हिस्सा होना चाहिए। छुआछूत की भावना एक गहरी समाजिक और मानसिक बीमारी है, इससे हमें बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि रूरावन में हमारे अनूसूचित जाति-जनजाति के भाईयों के साथ सहभोज के साथ जूठी पत्तलें उठाकर सेवाकार्य करने का मौका मिला।


By - SAGAR TV NEWS
12-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.