पेट्रोल पंप में लूट करने का प्लान बना रहे चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा STVN INDIA || SAGAR TV 24X7

 

भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को दबोचा है। इन आरोपियों से पुलिस ने दो कट्टे, चार कारतूस समेत चोरी के दौरान ताला काटने वाले औजार भी जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश करते हुए आगे की विवेचना शुरू कर दी। इस मामले में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में बताया कि गोरमी पुलिस को सूचना मिली कि नरवरिया पेट्रोल पंप में लूट का प्लान बना रहे है। ये आरोपी रामनाथ कॉलेज के पास छिपे हुए है। इस पर पुलिस की तीन पार्टी घेराबंदी के लिए बनाई गई। पुलिस ने दबिश दी तभी चार बदमाश हत्थे चढ़ गए जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया। पकड़़े गए चारों आरोपियों में भिंड और उत्तर प्रदेश के होना बताया गया। जिनमें पप्पू उर्फ राजेश खटीक निवासी उत्तर प्रदेश, समीर खान, प्रकाश शाक्य, शहबुद्दीन खान निवासी भिंड और पांचवां आरोपी मुस्तकीन खान निवासी नया गांव है, जो कि फरार हो गया। जब इन बदमाशों की तलाश की गई तो इनके पास से दो कट़टे, 315 बोर के चार जिंदा करातूस और ताले काटने वाले औजार सरोता बरामद किये। इनके पास से एक नुकीला सब्बल भी मिला है। पकड़े गए आरोपियों से जब ताला काटने वाले सरोता और नुकीले सब्बल के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 16 मार्च को परोसा में नरेश भदौरिया में चोरी की वारदात की थी। इसी तरह तरह से नुन्हाड़ में दीवार तोड़कर 16 अप्रैल को चोरी की वारदात राम लक्षित बघेल के घर पर की थी। आरोपियों से दोनों चोरियों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपियों से दोनों चोरियों की घटना के दौरान चुराया गया करीब चार लाख का माल जब्त किया है।


By - SAGAR TV NEWS
25-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.