MP के इन 46 जिलों में बदलेगा मौसम:आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे_superfast_27_04_2023

 

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी का दौर जारी है। गुरुवार को भी 46 जिलों में मौसम बदला हुआ रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर के साथ नर्मदापुरम, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में आंधी-बारिश होगी। चंबल-उज्जैन संभाग के कई जिले भी भीगेंगे। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का भी अनुमान है। ओले भी गिर सकते हैं।

भोपाल में भाजपा से निष्कासित सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी...पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे हैं सिद्धार्थ मलैया गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ बीजेपी कार्यालय पहुँचे सिद्धार्थसीएम शिवराज सिंह, गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने कराई घर वापसी..सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी

छतरपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रद्रशन पर बैठे सेन समाज ने अनशन पर बैठकर,भरी हुंकार दस दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को अपना समर्थन देते हुए जिला सेन समाज के बन्धुओं ने आंदोलन को तन-मन-धन से सहयोग देने की बात कही।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने सागर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया

भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रुल्स एवं नोटिफिकेशन के अंतर्गत मादक पदार्थों के विनष्टीकरण हेतु सागर रेंज एवं छतरपुर रेंज की गठित ड्रग विनष्टिकरण समिति द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, में मादक पदार्थ विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई कुल 227 किलो 520 ग्राम का विनष्टीकरण तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदूषण संबंधी सावधानियों के तहत जिला दमोह में किया गया।

सागर जिले के गढाकोटा में सिद्ध क्षेत्र पटेरिया जी स्थित सिद्ध बाबा प्रांगण में गढ़ाकोटा विप्र समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम भगवान परशुराम कि प्रतिमा स्थापना एवं मंदिर निर्माण का भूमि पूजन जगदीश शाला महंत एवं महामंडलेश्वर हरिदास जी एवं पं अभिषेक भार्गव सहित साधु संतों कि उपस्थित में किया गया।वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव कार्यक्रम में पहुंचे

दमोह जिले के बटियागढ़ ग्राम पंचायत शहजादपुरा के घनश्यामपुरा में आग लगने से घर मे रखा गृहस्ती का सामान जलकर खाक हो गया गृ सरपंच नरेंद्र कटारे ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई एवं पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कराई

सागर दिनांक 25 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। महायज्ञ में एक साथ बैठे 1100 यजमानयज्ञाचार्य ने दी यजमानों को यज्ञ आहुति के पूर्व शिक्षा, वेदों का किया गया पूजन

खुरई की यादव धर्मशाला में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन शताब्दी समारोह में सेन समाज के मेधावी लोगों को सम्मानित किया गया।

पन्ना जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक शिवदयाल बागरी का नृत्यांगना के साथ राई नृत्य और अश्लीलता पूर्वक नोट देने का कथित वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

रहने योग्य शहर बनाने के सर्वोत्तम प्रयास के लिए सागर स्मार्ट सिटी को मिला प्रतिष्ठित हुडको अवार्ड केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुडको के 53वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान सागर को राष्ट्रीय मंच पर किया गया सम्मानित-महाराष्ट्र, केरल, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, उत्तराखंड को एक-एक व मध्यप्रदेश में सागर को दो थीमों पर मिला अवार्ड

सागर - मोहन नगर वार्ड क्षेत्र से वायरल वीडियो..आवारा सांड ने निगम कर्मचारी को फेंका आवारा पशु पकड़ने गई थी निगम निगम की टीम मोहन नगर वार्ड का मामला

विधायक निधि सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराए जाने एवं गुणवत्ताहीन कार्य न कराए जाने के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं सौंपा ज्ञापन विधायक हर्ष यादव ने समस्त कांग्रेसियों के साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर केशली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

नीना गिडियन क्षेत्रीय संचालक ने राहतगढ़ सी.एच.सी.का औचक निरक्षण किया ।अस्पताल में साफ-सफाई नहीं पाई गई।डाॅ.गिडियन ने डाट फटकार लगाई। लेवर रुम अव्यवस्थित पाया गया।उसके बाद उन्होने आंगनवाडी़ केन्द्र 11अ का औचक निरिक्षण किया ।जहाॅं सब रजिस्टर चैक किये तो पाया कि बहुत से बच्चे एम.आर.टीके से बंचित थे। आंगनबाडी़ कार्यकर्ता का कहना था कि यहाॅं के लोग बुलाने से नहीं आते है।

सागर के तिलक गंज वार्ड में जैन मंदिर के पंचकल्याणक आज गजरथ फेरी के साथ आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में संपन्न हुए

दुखद सूचना सागर के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डा. संजीव सराफ के अनुज एवम स्वर्गीय प्रोफेसर बिमल जैन (कामर्स ) के सबसे छोटे बेटे डा. विवेक सराफ का लंबे अरसे से चल रही बीमार के चलते निधन


By - sagar tv news
27-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.