दिव्यांग खिलाड़ियों की बाइकों से दो दोस्तों के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक बाइक यात्रा

 

अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सतेंद्र सिंह लोहिया का ग्वालियर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ग्वालियर के रहने वाले सत्येंद्र दिव्यांग खिलाड़ियों में जागरूकता लाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर निकले हुए हैं। 14 अप्रैल से शुरू हुई दिव्यांग सशक्तिकरण खेलो यात्रा 1 मई को जम्मू कश्मीर में संपन्न होगी। लगभग 3000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने के बाद सत्येंद्र अपने दो साथियों के साथ ग्वालियर पहुंचे थे। सत्येंद्र का कहना है कि कोई भी दिव्यांग खुद को कभी कमजोर नहीं समझे। उन्होंने भी काफी संघर्ष करने के बाद खेल को अपना जीवन का हिस्सा बनाया और आज वह खुद को मजबूत महसूस करते हैं। इसी मकसद के साथ दिव्यांग खिलाड़ियों में सशक्तिकरण लाने के लिए वह यात्रा पर निकले हुए हैं। गौरतलब है कि सतेंद्र लोहिया और उनके दो और दिव्यांग सहयोगी 3995 किलोमीटर की यात्रा अपनी बुलेट से कर रहे है। इंटरनेशनल पैरा स्विमर सतेंद्र लोहिया के नाम पर कई अवार्ड है। वह देश और विदेश में अपनी पैरा स्विमंग से लोहा मनवा चुके है।


By - SAGAR TV NEWS
28-Apr-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.