सागर-26 महीनों से बाईक पर घूम रहे बवंडर बाबा, बागेश्वर महाराज से नहीं हो सकी मुलाक़ात SAGAR TV NEWS

 

सागर में बवंडर बाबा घूम रहे हैं जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं बवंडर बाबा पिछले 26 महीनों से बाइक से यात्रा कर रहे हैं, वह अपनी बात को बागेश्वर महाराज के मंच से रखना चाहते थे तीन दिन तक चक्कर लगाने के बाद बवंडर बाबा की न तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाक़ात हो पाई और न ही वह उनके माध्यम से अपनी बात रख पाए, "बवंडर बाबा" ने 5 दिसंबर 2023 तक एक लाख किलोमीटर की यात्रा तय करने का लक्ष्य रखा है अभी तक 76 हजार किलोमीटर से ज्यादा यात्रा कर चुके हैं, बवंडर बाबा के मुताबिक वह 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम, 7 सप्त पुरी, 29 शक्तिपीठ और 25 राज्यों में घूम चुके हैं, बवंडर बाबा अपने साथ दो उद्देश्य लेकर चल रहे हैं जिसमें उनका पहला उद्देश्य 15 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में जब रामलला मंदिर में प्रवेश करेंगे तो उसमें सभी रामप्रेमियो को आमंत्रित कर रहे हैं, दूसरा उद्देश्य यह है कि जो माचिस, हवन सामग्री, अगरबत्ती, धूपबत्ती कपूर के पैकेट पर देवी-देवताओं के चित्र होते हैं उनको छापने पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि इनको कचरे में फेंकने से सनातन का अपमान हो रहा है, बवंडर बाबा इंदौर के महू नाका के पास के रहने वाले हैं बवंडर बाबा बनने से पहले इनका नाम विनोद यादव था और 22 सालों तक टैक्सी ड्राइवर का काम किया है यह मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं इनका पूरा परिवार ही टैक्सी ड्राइवर का काम करता है, विनोद यादव ने 21 फरवरी 2021 से यह यात्रा सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी से शुरू की थी . अयोध्या में हुए भूमि पूजन के बाद सनातन से जुड़ गए


By - SAGAR TV NEWS
01-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.