सागर-बागेश्वर धाम के जैसा रामू महाराज का दरबार,पर्चे पर लिखते है मन की बात || SAGAR TV NEWS ||

 

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह ही सागर जैसीनगर के पंडित रामू भारद्वाज के द्वारा दरबार लगाया जा रहा है, पंडित रामू महाराज के दरबार मे पहुंचे लोगों का भूत वर्तमान भविष्य सब पर्चे पर लिख देते हैं. साथ ही उसमे समस्या का निवारण भी होता है. ये दरबार ठीक वैसे ही चलता है जैसे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्री का चर्चित दिव्य दरबार है, दरबार में पहुंचे लोगो के प्रश्न वह पहले पर्चे पर लिख लेते है साथी उसमे उनके प्रश्नो के उपाय भी होते है, जैसे धीरेंद्र शास्त्री हनुमान जी की कृपा बताते है रामु महाराज भी हनुमान जी महाराज का ही आशीर्वाद बताते है, रामू महाराज भी इसे अपने दादा की कृपा बताते धीरेंद्र शस्त्री भी कहते है की यह उनके दादा के समय से दरबार लग रहा है, बस अंतर् इतना है की रामु महाराज पर्चे में जो लिखते है उसे दरबार में बोल कर नहीं बताते है इसके पीछे उनका तर्क ये है की किसी की व्यक्तिगत समस्या को वह सार्वजनिक क्यों करें, रामु महाराज का यह दरबार जैसीनगर से 3 किलोमीटर दूर बिजोरा गांव में लगता है,
पंडित रामू महाराज के दरबार में पहुंचे लोगों से बात करने पर पता चला कि अगर आपका कुछ गाय भैंस या सोने चांदी के जेवरात या कोई गुम गया है तो उसका भी वह क्लियर पता बता देते हैं जब लोग उस जगह पर जाते हैं तो वह मिल जाती है दरबार में भी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं लेकिन बागेश्वर धाम की तरह यहां किसी प्रकार की टोकन की व्यवस्था नहीं है लोग साधारण रूप से उनसे मिल सकते हैं ना ही किसी प्रकार की दक्षिणा ली जाती है.

इसको लेकर पंडित रामू महाराज ने बताया कि हमारे सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है हमारे जो वेद शास्त्र हैं जिसमें पूरे संसार की, हर एक व्यक्ति की जानकारी निकलती है, उन्होंने बताया कि हमारे दादा जी स्वर्गीय पंडित दुर्गा प्रसाद भारद्वाज भी इसी तरह से लोगों का भूत, वर्तमान भविष्य बता देते थे उनकी कृपा और हनुमान जी महाराज की कृपा से लोगों की समस्या और उनका निवारण बताते हैं साथ ही जब बागेश्वर धाम के दरबार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक प्रकार से सेवा कर रहे हैं सनातन धर्म के लिए काफी कुछ अच्छा कर रहे हैं और हनुमान जी महाराज की उन पर कृपा है!

बता दें कि बिजोरा में भी मंदिर है जहां भगवान श्री राम लक्ष्मण सीता और हनुमान विराजमान है, मंदिर में उनके दादा पंडित दुर्गा प्रसाद भारद्वाज पूजा करते थे और अब वह भी पूजा करते हैं और यहीं से उनको कृपा प्राप्त हुई
वैसे तो हफ्ते के सातों दिन का दरबार लगता है लेकिन मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, पंडित रामू भारद्वाज के अनुसार वह पिछले 15 सालों से दरबार लगा रहे हैं.


By - SAGAR TV NEWS
02-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.