यात्री को नहीं मिली बस में सीट तो पहुंचा पुलिस के पास फिर खुला दो बस एक नंबर का राज | SAGAR TV NEWS

 

एमपी के जबलपुर में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें दौड़ने का मामला सामने आया है, इस फर्जीवाडे का खुलासा तब हुआ। जब इलाहाबाद का एक यात्री बस में अपनी सीट ढूंढने आया था। लेकिन दीनदयाल बस स्टैंड में एक ही नंबर की दो बस होने के बाद वह चकरा गया और उसे सीट नहीं मिली। इसके बाद यात्री ने माढ़ोताल थाने में शिकायत की। इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि थाना माढ़ोताल अंतर्गत दीनदयाल बस स्टैंड में शशिकांत त्रिपाठी और प्रदीप पुष्पाकर ने शिकायत की थी, कि उनकी सीट बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 में थी। परंतु इसी नंबर की दो बसें होने से उन्हें सीट नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने एक बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 को थाना विजयनगर में खड़ा किया और जबकि इसी नंबर की दूसरी बस सतना चली गयी थी। जिसे सतना में सुरक्षित खड़ा करवा दिया गया। जब पुलिस ने विजयनगर थाना में खड़ी बस का सत्यापन और जांच की तो किया तो पाया गया कि वाहन मालिक एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसें चलवा रहा था। पुलिस ने वाहन मालिक नागपुर निवासी मोनू भाई और ड्राइवर हसमत हुसैन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया हैं। हालांकि, पुलिस ने बस चालक को तो गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बस मालिक फरार है।


By - Harish Dubey Sagar TV News from Jabalpur.
06-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.