कोरोना के मरीज को आख़िरी स्टेज से बचा लाये डॉ. तल्हा साद

 

 

कोरोना के नाम से ही लोगों की रूंह काँप जाती है क्योंकि बीमारी ही कुछ ऐसी है की इसने लोगों की ज़िंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। लेकिन सागर बीएमसी से कोरोना के इलाज को लेकर लगातार अच्छी ख़बरें आ रही हैं। और अब तो फेंफड़ों में जमा वायरस भी या यूं कहें की आख़िरी स्टेज में पहुंचे कोरोना से पीड़ित मरीज को डॉक्टरों ने ठीक कर दिखाया है। सरकारी व्यवस्थाओं में भी डॉक्टरों की ये कड़ी मेहनत एक बहुत बड़ी सफलता है। जिसमें डॉ. तल्हा साद और उनकी टीम ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है। आपको नज़र आने वाले ये वहीँ शंकर लाल सिंधी हैं जो 29 जुलाई को क्रिटिकल कंडीशन में आईसीयू में भर्ती थे। करीब 24 दिनों के इलाज के बाद 22 अगस्त को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए थे। करीब एक महीने बाद शंकर लाल सिंधी डॉक्टरों की इस मेहनत को बीएमसी जाकर आभार जताया है। उन्होंने एक 32 इंच का टीवी आईसीयू को दिया है। साथ ही डॉक्टर तल्हा साद, डॉ. मनीष जैन, डॉ. रमेश पांडे, डीन डॉ. जीएस पटेल, सिस्टर आरती और वार्ड बॉय गोपाल को उपहार भी दिए हैं। उनका क्या कहना है। सुनिए--------वहीँ डॉ तल्हा साद ने इसको लेकर जानकारी दी।--------शॉट/बाइट--------बता दें की विभागाध्यक्ष एवं सह प्राध्यापक टीबी एवं चेस्ट रोग विभाग गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज के डॉ. तल्हा साद पहले दिन से ही कोरोना कोविड सेंटर में सलाहकार के रूप में लगातार और खुद भी आईसीयू में क्रिटिकल में मरीजों का इलाज कर रहे हैं। अभी तक वो 400 से ज्यादा अति गंभीर मरीजों को अपने अनुभव से ठीक कर चुके हैं। जहाँ दूसरे जिलों में कोरोना मरीजों को अन्य जिलों में रैफर किया जाता है। वहीँ सागर में यहीं पर वो इलाज मुहैया कराया जा रहा है जिससे वो स्वस्थ हो रहे हैं। उनमे से ही एक शंकर लाल सिंधी भी हैं। जिन्होंने भरोसा जताया साथ ही लोगों का भी दायित्व बनना चाहिए की वो इस तरह से ठीक होते हैं तो वो भी कुछ ऐसा करें की अन्य लोगों का भी विश्वास बढ़ सके-------- 




By - sagar tv news
29-Sep-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.