रेलवे के काम में उपयोग की जा रही अवैध मुरम 6 डंफर और एक पोकलेन मशीन जब्त

 

 

रेलवे के काम में उपयोग की जा रही अवैध मुरम की भनक जब एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम की लगी तो अधिकारियों ने देर न करते हुए मौके पर दबिष दी और वहां से 6 डंफर और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया। यह मामला सागर जिले के खुरई से सामने आया है। इस अवैध काम के बारे में बताया जा रहा है कि सुमरेरी गांव के पास रेल्वे का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन ठेकेदार ने अवैध रूप से मुरम की खुदाई करवाकर उसे रेलवे के काम में लगा दिया। खास बात यह है कि यहां मुरम का उपयोग बडे पैमाने पर किया जा रहा था और इसके लिए 6 डंफर और एक पोकलेन मशीन की मदद ली गई थी, बहरहाल, जब इस बात की सूचना एसडीएम मनोज चौरसिया और तहसीलदार इसरार अहमद खान को लगी तो वे तुरंत हरकत में आ गए और दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और डंफर सहित एक पोकलेन मशीन को जब्त किया। जिन्हें देहात थाना परिसर और पोकलेन मशीन को एक गांव में सुरक्षित रखवा दिया है। इस मामले में एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि अवैध मुरम खुदाई का आंकलन करके आगे की कार्यवाई की जायेगी और इस मामले को खनन विभाग को सौपा जाएगा। गौरतलब है कि खुरई के अन्य क्षेत्रों में भी अवैध उत्खनन और अवैध रेत का परिवहन बैखौफ चल रहा है जिस पर जल्द कार्यवाई होने की उम्मीद है।


By - SAGAR TV NEWS
16-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.