सागर सिटी बस का टाइम टेबल जानिए कब कैसे और कहां गुजरेगी देखिए

सागर सिटी बस का टाइम टेबल जानिए कब कैसे और कहां गुजरेगी देखिए

देखिए सिटी बस का टाइम टेबल

axa

कहां से कैसे कितने समय पर निकलेगी सिटी बस

सिटी बस सेवा रूट 1

aसिटी बस सेवा रूट 2

ax

सिटी बस सेवा रूट 3

सिटी बस सेवा रूट 4

dvfb fb

सिटी बस में उपलब्ध सुविधाएँ-

ACXAC

 

• वर्तमान में चार (04) मार्गों का निर्धारण किया गया है, जिसमें से 02 मार्गो पर मेसर्स मीर. एम ट्रांसपोर्टस एलएलपी द्वारा क्लस्टर / मार्ग-1 (A) एवं 3 (C) पर 8+8 कुल 16 बसों का संचालन

C. क्लस्टर / मार्ग-1 बहेरिया से नया आरटीओ ऑफिस तक ( 08 मिडी सिटी बस) दूरी लगभग 19 कि.मी. है, जिसके अंतर्गत 17 बस स्टापेजो पर संचालन किया जाना हैं।

D. मार्ग-3 बम्होरी से रतौना तक ( 08 मिडी सिटी बस) दूरी लगभग 16 कि.मी. है, जिसके अंतर्गत 24 बस स्टापेजो पर संचालन किया जाना है।

• वर्तमान में चार (04) मार्गों का निर्धारण किया गया है, जिसमें से 02 मार्गो पर मेसर्स सहरी सांई

ट्रेवल्स एलएलपी द्वारा क्लस्टर / मार्ग -2 (B) एवं 4 (D) पर 7+7 कुल 14 बसों का संचालन

A. क्लस्टर / मार्ग-2 बम्होरी से नई गल्ला मण्डी तक (07 मिडी सिटी बस) दूरी लगभग 18 कि.मी.

है, जिसके अंतर्गत 17 बस स्टापेजो पर संचालन किया जाना है।

E. क्लस्टर / मार्ग-4 (1) कनेरादेव से नई गल्ला मण्डी तक (07 मिडी सिटी बस) दूरी लगभग 22 कि.मी. है, जिसके अंतर्गत 17 बस स्टापेजो पर संचालन किया जाना है।

नोट- संचालित होने वाली सिटी बसो की मॉनिटेरिंग एवं निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मट सिटी में स्थापित कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर से की जायेगी। यदि किसी यात्री को असुविधा एवं किसी प्रकार की समस्या होती है, तो पैनिक बटन को दबाने से सीधे पुलिस कंट्रोल रूम एवं स्मार्ट सिटी के अंर्तगत स्थापित कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर को सीधे सूचना पहुंच जायेगी।

सिटी बसो का किराया निम्नानुसार निर्धारित किया गया है-

 

 


By - sagar tv news
16-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.