कमलनाथ के सीएम बनने, देवरी और सागर विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर कराएंगे अति रूद्र सहस्त्र चंडी महायज्ञ सम्पन्न

 

 

adaकमलनाथ के सीएम बनने, देवरी और सागर विधानसभा से कांग्रेस की जीत पर कराएंगे अति रूद्र सहस्त्र चंडी महायज्ञ सम्पन्न


समाजसेवी औरअधिवक्ता बृजबिहारी चौरसिया का संकल्प

सागर से जुड़े मुद्दों पर एमएलए को लिखा पत्र

समाज सुधारक और अधिवक्ता बृजबिहारी चौरसिया हमारे द्वारा वैशाख पूर्णिमा पर विधिवत् संकल्प लिया गया है कि 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने, सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र से मेरे मित्र हर्ष यादव के प्रचंड बहुमत से जीतने और सागर विधानसभा क्षेत्र से कांगेस के जीतने के पर अति रूद्र सहस्त्र चंडी महायज्ञ सम्पन्न कराया जाएगा ।

ब्रज बिहारी ने आज मीडिया के सामने इस संकल्प की जानकारी दी। अधिवक्ता श्री चोरसिया ओबीसी, शराबबंदी और अन्य मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन और कार्यक्रम चला रहे है। वे जनन्याय दल के रसंस्थापक भी रह चुके है।

अधिवक्ता बृजबिहारी चौरसिया ने बताया कि शहर से जुड़े मुद्दों पर एक पत्र एमएलए शैलेंद्र जैन को लिखा है। पत्र के मुताबिक सागर विधानसभा के अंतर्गत करीब एक हजार करोड़ खर्च कर सागर को स्मार्टसिटी बनाने का काम हो रहा है।

नगर में बाल-पेंटिंग के जरिये जनता को संदेश दिया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी योजना आपकी प्रमुख देन है । तत्संबंध में सागर की आम जनता सहित मेरे मन में भी कुछ अनुत्तरित प्रश्न है आपसे एक जनप्रतिनिधि के रूप में अपेक्षा है कि आपके द्वारा इसके उत्तर सार्वजनिक किए जाएंगे :
उन्होंने बताया कि महायज्ञ की यजमान / आयोजक सागर की आम जनता होगी और हम मुख्य यजमान होगे।

उन्होने कहा जनसहभागिता से संपन्न होने वाला यह महायज्ञ सम्भवतः बुंदेलखंड में अब तक हुए सभी महायज्ञो से विशाल स्वरूप लिए होगा ।

उन्होने मीडिया को बताया कि यह महायज्ञ 108 कुंडीय होगा जो अमूमन सागर के ही प्रकाण्ड- पंडितो (ब्राम्हणों) के मार्गदर्शन में और उन्ही के द्वारा सम्पन्न होगा । उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ के मूल में यह कामना होगी कि कमलनाथ सरकार मानव कल्याण और धर्मरक्षा के लिए काम करने में सफल रहे व पूरे पांच साल जन-कल्याण के काम करें ।


By - sagar tv news
17-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.