अफेयर की बात पत्नी को बताई; तो दोस्त की GF के साथ मिलकर दोस्त की लेली जान_superfast_25_05_2023

 

इवेंट प्लानर और एंकर गर्लफ्रेंड ने व्यापारी का किया मर्डर ब्यापारी दोस्त ने इवेंट प्लानर और एंकर गर्लफ्रेंड की अफेयर की बात उसकी पत्नी को बताई; जिसके बाद बचपन के दोस्त को पीट-पीटकर मार डाला रीवा जिले का मामला पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौतपा 25 मई यानी आज गुरुवार से शुरू आंधी-बारिश से:हुई सुरुवात MP में नया सिस्टम करा रहा बारिश; जून के पहले सप्ताह तक ऐसा ही रहेगा मौसम

MP बोर्ड ने आज 12 वि ओर १०वी का रिजल्ट कियाजारी जहा 10वीं में 63.29% बच्चे पास:इंदौर के मृदुल पाल स्टेट टॉपर; टॉप टेन में 254 स्टूडेंट; तो वही MP बोर्ड 12वीं के नतीजे भी आये जिसमे (साइंस ग्रुप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी (98.2%) ने किया स्टेट टॉप किया है। आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा (97.8%) स्टेट में अव्वल रहीं। मैथ्स-साइंस ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा (97.6%) ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पांच टॉपर रहे।देखिए पूरी लिस्ट आपकी स्क्रीन पर

शिवराज-वीडी के दखल और संघ की आपत्ति से थमा घमासान:मंत्री भार्गव और राजपूत बोले- हम एक हैं; पहले CM से कहा था- भूपेंद्र को समझाओ, वरना इस्तीफा दे देंगे बुधवार को थमता नजर आया।घमासान

कमलनाथ को सीएम बनाने गुल्लक टीम की तपस्या:45 डिग्री तापमान में 101 किमी पैदल चले सीहोर केआस्टा के चार बच्चे; PCC चीफ को गिफ्ट की गुल्लक

पांच माह से मर्डर के फरार इनामी आरोपियों को सागर जिले के खुरई की खिमलासा पुलिस ने किया गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

सागर जिले की राहतगढ़ में एक पिता ने अपनी बेटी का 14 वा जन्मदिन मनाया बड़े ही धूम धाम से पिता ने नहीं छोड़ी कोई कसर बेटी कशिश चौकसे के 14 वें जन्मदिन पर पिता संजु राय ने आमंत्रण कार्ड देकर विशाल भोज रखा लोकगीतों का कार्यक्रम भी करवाया और परंपरागत नृत्य राई का भी कार्यक्रम करवाया कहा कि हम अपनी बेटी को बेटे की तरह मानते हैं उसके हर जन्म उत्सव पर करते हैं ऐसा ही कार्यक्रम

खुरई के ग्वारी गांव में आयोजित होने वाले 151 कुंडीय महायज्ञ के पूर्व नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे। ग्वारी गांव से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों से लोग खुरई आए।

खुरई के सतनाई में बिजली गिरने से दो भैंसों की गयी जान तेज हवा के साथ हुई बारिश।

गरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई न्यायालय परिसर में 20 लाख की लागत से निर्मित हो रहे शेड का भूमिपूजन किया। खुरई अधिवक्ता संघ के मांगपत्र पर भूपेंद्र सिंह ने खुरई में अपर कलेक्टर के राजस्व न्यायालय की लिंक कोर्ट का आदेश शीघ्र कराने सहित कई सुविधाओं की घोषणा की।

सिविल लाइन चौपाटी सागर केंट शॉपिंग मॉल के सामने नो पार्किंग, इसी के चलते अमानक नंबर प्लेट दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों पर हुई कार्रवाई कार्यवाही मैं थाना यातायात निरीक्षक श्री रविंद्र बागरी, सिविल लाइन थाना प्रभारी श्री उमेश यादव एवं थाना कर्मचारियों रहे शामिल


By - SAGAR TV NEWS
25-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.