सागर के इस थाने में पहुंचे DGP, रेकॉर्ड कीपिंग और साफ-सफाई देख भड़के

 

सागर के इस थाने में पहुंचे DGP, रेकॉर्ड कीपिंग और साफ-सफाई देख भड़के

मंगलवार को डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना सागर जिले के गोपालगंज थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान दौरान डीजीपी ने थाने में महिला हेल्प डेस्क पहुंच कर निरीक्षण किया।

मध्‍य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना मंगलवार को सागर जिले के दौर पर थे। यहां उन्‍होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीजीपी सक्‍सेना पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मकरोनिया, सागर पहुंचकर नवनियुक्त नवआरक्षकों से संवाद भी किया।

इसके बाद शहर के गोपालगंज थाने का निरीक्षण किया। अव्यवस्था मिली तो एडिशन एसपी और सीएसपी को जमकर फटकार लगाई।

मध्‍य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्‍सेना मंलवार को सागर जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्‍होने जिले में अपराधों की समीक्षा की और सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र

शिकायतों की समीक्षा की। सागर जिले के गोपालगंज थाने में उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर पर सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतें देखीं। उन्होंने एल-1, एल-2 और एल-3 की पेंडेंसी प्राप्त कर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता के परिजनों से भी बात की और लंबित प्रकरणों के निराकरण से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका त्वरित संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें।

इस दौरान उन्होंने परिसर में स्वच्छता से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, साथ ही रिकॉर्ड कीपिंग का भी जायजा लिया। थाने में रिकॉर्ड कीपिंग और साफ सफाई में ढिलाई के चलते नाराजगी व्यक्त की एडिशनल एसपी और सीएसपी को फटकार लगाई साथ ही चेतावनी देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। थाने में खड़े भारी संख्या में वाहनों को देखकर भी नाराजगी जताते हुए उनके व्‍यवस्‍थाएं सुधारने के निर्देश दिए।


By - sagar tv news
31-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.