MP में नौतपा बेअसर अब जून के महीने की भी आंधी-बारिश से शुरुआत के आसार_superfast_31_05_2023

 

नौतपा खत्म होने को इसका सातवां दिन लेकिन मध्यप्रदेश में यह अब तक बेअसर ही दिखा प्रदेश के अधिकतर जिलों में फिलहाल बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।MP में जून की शुरुआत आंधी-बारिश से होगी; नया सिस्टम एक्टिव होने का असर

देवरी के ग्राम डोभी में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर 66 वर्षीय रिटायर्ड प्राचार्य पंडित कैलाश प्रसाद बड़गैयाँ बैठे आमरण अनशन पर

सागर जिले की खुरई की शासकीय सिविल अस्पताल में विश्व तमाकू निषेध दिवस पर समस्त स्टाफ ने इकट्ठा होकर धूम्रपान न करने और सभी को जागरूक करने के लिए शपथ

नरयावली विधानसभा के कर्रापुर मे वार्ड क्रमांक 9 में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक लड़का आया करंट की चपेट में लगा कर्रापुर में डॉक्टरों ने इलाज से मना किया तो सागर के मेडिकल कॉलेज किया रेफेर सूचना मिलने पर रेशु चौधरी जी ने स्वयं अधिकारियो से बात कर निर्देश दिये की तुरंत परिवार से सम्पर्क करें एवं उनकी सहायता करें अगर कोई भी नुक़सान परिवार को हुआ तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी |

खुरई के निर्तला के पास अवैध रूप से परिवहन की जा रही देशी शराब की 6 पेटियां सहित बाइक जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार तो दूसरा आरोपी हुआ फरार।

खुरई के मुहली खुर्द गांव में आंधी तूफान और तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मकान का छप्पर उड़ा, बड़ा हादसा टला।

खुरई में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने युवतियों को दिखाई निशुल्क द केरला स्टोरी फिल्म का शो।

खुरई शहरी पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त मोर्चा की बैठक प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटेल की अध्यक्षता मे जिला भाजपा कार्यालय सागर में संपन्न हुई। सम्मलेन के जिला सह प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्तर अपने सभी मोर्चा के संयुक्त सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा पर 30 मई से 30 जून तक आयोजित करेगी,

1000 के इनामी आरोपी को बीना पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल

टॉप टेन अपराधों में फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन एवम् ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना प्रशांत सुमन एसडीओपी बीना सागर के मार्गदर्शन में अनूप सिंह थाना प्रभारी के नेतृत्व टॉप टेन आरोपियों को पकडने के अभियान के तहत हुआ ऐसा

मंत्री भूपेन्द सिंह का कांग्रेस पर पलटवार कांग्रेस ने बिना तथ्यों के आरोप लगाए हैं 2018 के चुनाव के पहले सभी जानकारी हमने ही दी थीमुझे आज तक आयकर का नोटिस नहीं मिलामेरे स्व पिताजी 12 गांव के मालगुजार थे- भूपेन्द सिंहकरीब 1200 एकड़ जमीन हमारे परिवार की उस समय थी

सागर जिले के केशलि के नारायणपुर के पास टडा रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों का बस से हुआ एक्सीडेंट डायल 100 एफ आर व्ही 22 केसली ने तत्परता से पहुंचकर एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पहुंचाया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने उज्जैन श्रीमहाकाल महालोक के संबंध में दी जानकारी बता दे सप्त ऋषियों की मूर्तियाँ यहाँ तेज आंधी एवं बारिश का बवंडर अधिक निर्मित हुआ आंधी का प्रभाव अधिक रहा। इस प्राकृतिक आपदा के चलते इन सप्त ऋषियों की मूर्तियों में से 6 मूर्तियाँ पेडस्टल से अलग होकर गिर गईं। थी नीचे


By - SAGAR TV NEWS
31-May-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.