मकरोनिया में कोरोना का बढ़ता कहर सागर में 20 कोरोना मामलों के साथ 2924 हुए केस || STVN INDIA ||

 

 

एक समय सागर जिले के सदर कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट क्षेत्र बन गया था। लगातार मामले सामने आ रहे थे। वहीँ अब उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया से  कोरोना के सबसे ज्यादा मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कुल 20 लोगों से सागर से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है। जिनमें मकरोनिया के पांच मरीज भी शमिल हैं। इससे पहले भी लगातार यहाँ से मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। वहीँ सागर में अब तक 2924 पर कोरोना मरीजों का आँकड़ा पहुँच गया है। तो इलाज करा रहे दस लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किये गए हैं। बीएमसी के डॉ. सुमित रावत के मुताबिक 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें देवरी से तीन, मोहन नगर वार्ड, चकराघाट, मकरोनिया से पांच, गोपालगंज, अहमदनगर, कैंट से तीन, बाहुबली कॉलोनी, भूतेश्वर रोड, सिविल लाइन और तिलकगंज से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

 

 


By - Shahbaz Khan
13-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.