सरकारी अस्पताल में बेहतर ईलाज से डॉक्टर की टीम ने लोगों की सोच बदल दी || SAGAR TV NEWS ||

 

 

डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और इसे चरितार्थ करके दिखा रहे हैं बीएमसी कोविड सेंटर आईसीयू इंचार्ज डॉ तल्हा साद और उनकी पूरी टीम । जहां कोरोना काल में लगातार गंभीर स्थिति में मरीज आईसीयू तक पहुंच रहे हैं । जिनके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल रहता है । लेकिन डॉक्टर तल्हा साद और उनकी टीम की मेहनत संघर्ष के बलबूते अत्यंत नाजुक स्थिति में पहुंचने वाले भी मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट रहे हैं जो सागर वासियों के लिए काफी सुखद खबर है । २३ दिन पहले छतरपुर से एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज बेहद नाजुक स्थिति में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंची थी जिन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था । यहां पर आईसीयू इंचार्ज डॉक्टर साद ने अपनी निगरानी में महिला का इलाज किया और इसका नतीजा यह है कि पहले की अपेक्षा महिला के स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा सुधार आ गया है और अब वह अपने घर छतरपुर वापस जा रही हैं बीएमसी में अपनी मां के पुनः स्वास्थ्य होने पर उनकी बेटी ने आईसीयू के लिए उलट्रसोनिक नेबूलिजेर भेंट किया है । जो आईसीयू में ऑक्सीजन की समस्या से जूझने वाले मरीजों के लिये काम आएगी । बीएमसी प्रबंधन तथा आईएमए ने युवती के इस भेंट के लिए कृतज्ञता व्यक्त की है । इस अवसर पर बीएमसी डीन डाक्टर जी एस पटेल डॉ अनूप साहू डाक्टर प्रवीण खरे डॉ प्रवीण टायदे डॉ हिंदेश्वरी डॉ सतेंद्र उईकेय डॉ रविकान्त अर्जरियाडॉ सुमित रावत के साथ अन्य डाक्टर और मेट्रन गुलाब साहू सिस्टेर श्रीदेवी नर्सिंग सिस्टेर आरती बरथर भरत , सुरेंद्र तथा अन्य स्टाफ़ भी मुजूद रहा।


By - anuj goutam
22-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.