आईपीएल मैच में लाखो का सट्टा खिलाते 6 सटोरियो को पुलिस ने पकड़ा

 

 

 

आईपीएल  का क्रेज इन दिनों पूरे शवाब पर है। मैच शुरू होते ही लोग टीव्ही ऑन करके बैठ जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में फटाफट क्रिकेट का यह रोमांचक फार्मेट खेलप्रेमियों के लिए जितना मनोरंजक है, उससे कहीं अधिक सटोरियों के लिए अवैध कमाई का जरिया बन चुका है। तेज़ी से फल-फूल रहे इस काले कारोबार से सटोरियों को हर दिन जहां लाखों की कमाई हो रही है वहीं सट्टे के दलदल में फंसकर युवा पीढ़ी तेजी से बर्बाद हो रही है। मध्यप्रदेश के अति पिछड़े पन्ना जिले में कोरोना संकटकाल में भी रोजाना क़रीब दो करोड़ का सट्टे का कारोबार चल रहा था। जिस पर आज पन्ना कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 अलग-अलग प्रकरणों में 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लगभग 23 लाख क्वाइन्स वर्चुअल अमाउंट (डिजिटल करेंसी) 14 हजार 900 रुपये नगद 6 मोबाइल सहित लगभग 9 लाख रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जप्त किये है। पुलिस की इस कार्यवाही के पास से आईपीएल सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

 
 

By - Deepak Sharma (Panna MP)
24-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.