कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर पर लगाए कई बड़े आरोप ||SAGAR TV NEWS||

 

 

अशोकनगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने जिला निर्वाचन अधिकारी से आमरण अनशन पर बैठने की मांग को लेकर पत्र दिया है। उन्होंने विधानसभा में स्वतंत्र और निष्पक्षता के संवैधानिक अधिकार की मांग को लेकर अनशन पर बैठने की अनुमति मांगी है। पत्र में लिखा है। कि पिछले 14 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सभा से पहले अशोकनगर में अवैध होर्डिंग नगर पालिका की फर्जी अनुमति के साथ सरकारी प्रचार करने लगाए गए। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय नेताओं के होर्डिंग अभी भी लगे हुए है। आरोप लगाया की अधिकारियों की सांठगांठ से फर्जी अनुमति लगी है। साथ ही कहा की 17 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने पंचायत सचिवों की बैठक वेदांत भवन में बुलाई थी। इस संबंध में भी साक्ष्य प्रस्तुत कर शिकायत की गई। लेकिन सामान्य सी धारा 188 लगाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया और कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इस सब के साथ ही कई बातें पत्र के माध्यम से कही हैं। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर रवि मालवीय पर भी सीधे आरोप लगाए हैं।


By - Rahul Jain (Ashoknagar ,MP)
24-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.