Sagar-वन-वे में घुसी फायर और पुलिस की गाड़ियां, जाम में फंसे लोग, जानिए विधायक ने क्या किया।
सागर में जाम की समस्या आम होती जा रही है। शुक्रवार की शाम विजय टॉकीज से राहतगढ़ बस स्टैंड की ओर जाने वाले वन वे मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। इसी मार्ग से जा रहे विधायक शैलेंद्र जैन ने रुककर वाहन चालकों को फटकार लगाई और ट्रैफिक जाम क्लियर करवाया।
दरअसल वन वे मार्ग होने के बावजूद इस सड़क पर एक खाली फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहन जबरदस्ती प्रवेश कर गए। जिससे सामने की ओर से आ रहे वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहनों में फंसे लोग परेशान हो उठे। इसी दौरान विधायक शैलेंद्र जैन ने दोनों वाहनों के वाहन चालकों को गलत तरीके से वन वे में प्रवेश करने पर जमकर फटकार लगा दी।
इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री से मोबाइल पर बातकर सड़क के अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने और खुदे हुए गड्ढों को कार्य जल्द पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा।