सागर में एक महिला,एक युवती और लड़के सहित पांच लोग पहुंचे अस्पताल
सागर जिले के खुरई क्षेत्र में अलग-अलग तीन घटनाओं में एक महिला, एक युवती और एक नाबालिग लड़के सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार खुरई के पठारी रोड स्थित दलपतपुर गांव के पास दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़त में मां-बेटा और एक युवती घायल हो गई।
बाइक चालक प्रेमसिंह ठाकुर अपनी पत्नी आजाद रानी और बेटे अनुराग ठाकुर निवासी खोजाखेड़ी जो खुरई से पठारी की तरफ जा रहे थे कि दूसरी बाइक पर सवार ओमवती अहिरवार निवासी बीना, जो अपने भाई के साथ पठारी से खुरई तरफ आ रहे थे कि दोनों बाईकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार मां-बेटा और दूसरी बाइक पर सवार युवती घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और घायलों को खुरई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खुरई के गढ़ौला नाका के पास बाइक सवार सोहन जो अपनी बाइक से भूतेश्वर मंदिर की तरफ से शहर की तरफ आ रहा था कि ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खुरई देहात थाना क्षेत्र के बीना रोड स्थित कुलवाई गांव के पास बाइक सवार युवक को एक कार ने टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार संजू सिंह बुंदेला निवासी बुधो खुरई जो बीना से खुरई तरफ आ रहा था कि रास्ते में पीछे से कार ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहां से निकल रहे लोगों ने निजी वाहन से उसे खुरई सिविल में भर्ती कराया।