सागर झील में 4 साल बाद शुरू हुई वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी, पहले दिन युवाओ ने जमकर किया एंजॉय
खुशनुमा मौसम में शुरू हुई वोटिंग झील में पहले दिन खूब एंजॉय
सागर झील में 4 साल बाद शुरू हुई वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी, पहले दिन युवाओ ने जमकर किया एंजॉय
सागर की झील लाखा बंजारा में सुहाने मौसम के साथ वोटिंग का आनंद लेते हुए नजर आए, 4 साल के बाद झील में वोटिंग फिर से शुरू होने जा रही है, लेकिन इसके पहले ही शहर के युवाओं में वोटिंग को लेकर लेकर खूब उत्साह देखा गया, अभी इसके ट्रायल शुरू हो गए हैं बता दें की गुरुवार को शाम के समय मौसम में बदलाव होने के बाद हल्की बारिश हुई थी और ठंडी हवाएं चली थी जिसकी वजह से वातावरण खुशनुमा हो गया था ऐसे मौसम का आनंद लेने के लिए लोग तालाब के किनारे पहुंचे जहां लहरों को निहार रहे थे वही झील वोट क्लब से आज पैडल वोट और स्पीड वोट शुरू हुई जिसमें युवा जमकर लुत्फ उठाते हुए नजर आए, तालाब में घूमने वालों को सुरक्षा के लिहाज से लाइफ जैकेट पहनाकर ही बैठाया जाता हैं,
बता दें कि वोटिंग की विधिवत शुरुआत होने के लिए अभी कुछ दिन का समय लगेगा लेकिन अभी यहां पर 3 पैडल वोट और एक स्पीड वोट हैं, जल्द ही दो और पैडल वोट आने वाली है,
सागर की लाखा बंजारा झील का सौंदर्यकार्य अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है अभी तक किए गए कार्य की वजह से यहां की सुंदरता बढ़ गई है एक तरफ जहां एलिवेटेड कॉरिडोर ने तालाब की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं तो वही झील में अब बोटिंग भी शुरू होने जा रही है