Sagar -सड़क किनारे से आ रही थी बचाओ-बचाओ की आवाजें, फिर बाईक चालक बने देवदूत
दो युवक बाइक पर बतियाते हुए जा रहे थे अचानक उन्हें कुछ आबाजें सुनाई दी कही कोई मदद की आस में चिल्ला रहे थे, इन्होने अपनी बाइक को रोका आसपास देखा तो सड़क से कुछ दूरी पर कलाही नुमा जगह में एक ट्रेक्टर पलटा हुआ डला था, जिसे देखते ही ये उसके पास पहुंचे, वहां एक मासूम बच्चे सहित चार लोग घायल थे से बचाओ बचाओ की आवाज दे रहे थे,
दोनों ने कुछ और राहगीरों को बुलाया इन घायलों को पहले सड़क पर लेकर आये फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इनका इलाज किया जा रहा है घटना सागर जिले के देवरी थाना क्षेत्र की है, जहां देवरी सहजपुर मार्ग पर ग्राम बुढ़ी मुआर के पास एक टैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से पलट गया।घायलों मे पवन, सुरेंद्र गौड़, संदीप शिवप्रसाद राजा गौड़,गंभीर रूप से घायल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है