विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के वैसे तो लाखो भक्त है लेकिन कुछ इतने प्रभावित है की वह लोगो को धर्म से जोड़ने, अनूठे प्रयास कर रहे है, ऐसे ही सागर के रोहित गांधी है जो सनातन को मानने वाले है, रेस्टोरेंट के संचालक है, जहां उन्होंने सीताराम लिखने वाले लोगो को 50% डिस्काउंट या एक पाउंड का केक 121 रूपये में देने की पहल की है, वही सीताराम लेखन करने के लिए निशुल्क पुस्तिका भी दे रहे है लाल पेन से 1008 बार सीताराम लिखकर पुस्तिका को जमा करने पर रेस्टोरेंट में बनने वाली हर चीज पर 50% डिस्काउंट दिया जाएगा.
रुचिराम रेस्टोरेंट के संचालक रोहित गांधी बताते हैं कि हिंदू धर्म में जन्म लिया हूं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम भी सनातन के लिए कुछ ना कुछ करें. पहले हम सिर्फ लोगों से कागज पर सीताराम का लेखन करवाते थे लेकिन अब इसकी पुस्तिका बनवाई है, जो भी व्यक्ति चाहे इस पुस्तिका को हमारे रेस्टोरेंट पर आकर निशुल्क ले जा सकता है. ऐसा करने से एक तरफ जहां लोग भगवान राम से जुड़ेंगे, तो दूसरी तरफ सीताराम लिखने से उनके मन में सकारात्मक ऊर्जा आएगी. जब यह कॉपियां भर जाएंगी, तो इन्हें अयोध्या के राम नाम बैंक में जमा करेंगे. यह रेस्टोरेंट तीनबत्ती और जिला अस्पताल के सामने है।