Sagar- सफेद रंग की शिफ्ट कार से भारी मात्रा में पकडी अवैध शराब और एक गिरफ्तार
सागर जिले की गढ़ाकोटा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अवैध शराब को लेकर एक और बड़ी कार्यवाही की है, इस बार स्विफ्ट डिजाइर कार से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महाराष्ट्र पासिंग कार से 75000 रूपये की शराब पकड़ी है, इसके साथ एक आरोपी को भी पकड़ा है।
थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि गढ़ाकोटा के तिलक वार्ड निवासी आरोपी मदन पटेल अवैध शराब लेकर शाहपुर से गढाकोटा तरफ बेचने को आ रहा है, जो सूचना तस्दीक करने स्टाफ के साथ शाहपुर रोड पर स्थित उमरा गांव के पास पहुंचे वाहन चैकिग लगाई, चैकिग के दौरान एक सफेद रंग की मारूति शिफ्ट डिजाइर कार गढाकोटा तरफ आती दिखी,
जिसे स्टाफ की सहायता से रोका गया उस मे एक व्यक्ति बैठा हुआ था वाहन को चैक किया तो वाहन की डिग्गी मे खाकी रंग के कार्टून मे शराब की 15 पेटिया राखी हुई थी, शराब की कीमती 75000 रूपये और वाहन की कीमती करीब 250000 रूपये शराब सहित कुल 325000 रूपये का मशरूका जप्त किया गया, अत्याधिक मात्रा मे शराब रखने एवं परिवन करने के संबंध मे लायसेंस पूछा जो नही होना बताया इसके बाद कार्यवाही की गई।